सार
तमिलनाडु के मदुरै रेलवे स्टेशन पर लखनऊ-रामेश्वरम पर्यटक ट्रेन में 26 अगस्त तड़के आग लगने से उत्तर प्रदेश के 10 तीर्थ यात्रियों की मौत ने सबको झकझोर कर रख दिया है। यह हादसा बहुत बड़ी लापरवाही का नतीजा है।
लखनऊ. तमिलनाडु के मदुरै रेलवे स्टेशन पर लखनऊ-रामेश्वरम पर्यटक ट्रेन (Lucknow Rameswaram tourist train) में 26 अगस्त तड़के आग लगने से उत्तर प्रदेश के 10 तीर्थ यात्रियों की मौत ने सबको झकझोर कर रख दिया है। यह हादसा बहुत बड़ी लापरवाही का नतीजा है। ट्रेन में विस्फोटक और गैस सिलेंडर ले जाना गुनाह है, बावजूद ये तीर्थ यात्री सिलेंडर लेकर चढ़े थे। जैसे ही उन्होंने कॉफी के लिए स्टोव जलाया, जोरदार ब्लास्ट हो गया।
बता दें कि ट्रेनों में ज्वलनशील सामग्री ले जाना रेलवे अधिनियम, 1989 की धारा 164 के तहत दंडनीय अपराध है। इसमें अपराधी को रेलवे अधिनियम की धारा 165 के तहत 3 साल तक की जेल या 1,000 रुपये का जुर्माना या दोनों हो सकते हैं।
लखनऊ-रामेश्वरम पर्यटक ट्रेन आग हादसा, पढ़िए 10 पॉइंट्स में पूरी डिटेल्स...
1. हादसा तमिलनाडु के मदुरै रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन के प्राइवेट कोच में आग लगने से हुआ। हादसे में यूपी के 10 तीर्थ यात्रियों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 20 से ज्यादा झुलस गए।
2. मृतक और घायल यात्री प्राइवेट कोच में सवार थे। इस कोच में यूपी के 63 तीर्थयात्री सफर कर रहे थे। हादसे के समय कोच पुनालूर-मदुरे एक्सप्रेस से जुड़ा था, जो 17 अगस्त को लखनऊ से भारत गौरव एक्सप्रेस से जुड़कर दक्षिण भारत के तीर्थस्थलों के लिए रवाना किया गया था।
3. मदुरै कलेक्टर एमएस संगीता के मुताबिक, कोच को मदुरै में दो दिन रुकना था। आग की सूचना सुबह करीब 5.15 बजे मिली।
4. जब लखनऊ-रामेश्वरम पर्यटक ट्रेन मदुरै यार्ड जंक्शन पर रुकी थी, तभी हादसा हुआ। जानकारी लगते ही करीब आधे घंटे के अंदर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई थी। करीब 7.15 बजे आग पर काबू पाया जा सका।
5. शुरुआती जांच में सामने आया है कि जिस कोच में अवैध रूप से सिलेंडर ले जाया जा रहा था। हादसे की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर DRM सहित बड़े अफसर मौके पर पहुंच गए थे।
6. यूपी के तीर्थ यात्रियों ने यह कोच IRCTC से बुक कराया था। घायलों को गवर्नमेंट राजाजी कॉलेज मदुरै में एडमिट कराया गया है।
7.हादसा इतना भीषण था कि जब आग बुझाई जा रही थी, तब अंदर फंसे यात्री बचाओ-बचाओ चीख रहे थे।
8. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्रेन हादसे पर शोक जतात हुए मृतकों के परिवार को 2 लाख रुपए मुआवजा देने की बात कही। उन्होने रेल मंत्री अश्विनी वार्ष्णेय से भी बात की।
9. सीएम योगी के निर्देश के बाद प्रमुख सचिव गृह ने स्थानीय अधिकारियों और रेलवे के अधिकारियों के साथ बात कर यूपी के लोगों के उचित इलाज की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। यूपी सरकार ने टोल फ्री नंबर 1070, 94544410813, 9454441075 जारी किया है।
10. घायल यात्रियों और मृतकों के परिजनों की मदद के लिए मदुरै DRM की ओर से हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं:-9360552608 और 8015681915
यह भी पढ़ें
दिव्यांगों के रैम्प पर कार चढ़ाने वाले UP के मंत्रीजी क्या जेल जाएंगे?
भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे सुसाइड: 5 महीने बाद फिर बवाल क्यों?