मिर्जापुर के कुशहां गांव में एक हिंदू परिवार ने बहू की बीमारी को भूत-प्रेत का साया मानकर घर के अंदर मजार बना दी। ग्रामीणों के विरोध के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मजार को तुड़वा दिया। फिलहाल गांव में शांति व्यवस्था सामान्य है।
मिर्जापुर: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है, जहां एक हिंदू परिवार ने अपनी बहू की बीमारी को भूत-प्रेत का असर मानते हुए घर के अंदर ही ‘मजार’ बनवा दी। जब ग्रामीणों को इस बात की जानकारी हुई, तो गांव में हड़कंप मच गया। लोगों ने हिंदू घर के भीतर मजार बनाए जाने का विरोध किया और तत्काल पुलिस को सूचना दी। बाद में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उस मजार को ग्रामीणों की मदद से तुड़वा दिया।
क्या है पूरा मामला?
यह मामला मिर्जापुर के जिगना थाना क्षेत्र के कुशहां गांव का है। यहां के निवासी निवास सिंह की बहू काफी समय से बीमार चल रही थी। किसी ने परिवार को सलाह दी कि बहू पर भूत-प्रेत का साया है, और इससे छुटकारा पाने के लिए घर में मजार बनवा दो। निवास सिंह ने बिना सोचे-समझे यह सलाह मान ली और अपने घर के अंदर ही मजार जैसी संरचना तैयार करवा दी।
यह भी पढ़ें: भारत में 19 अरब डॉलर का हलाल मार्केट, पर क्या है इसके पीछे की असली कहानी?
गांव में फैली इत्र की खुशबू से हुआ खुलासा
शुरुआती दिनों में किसी को इसकी भनक नहीं लगी। लेकिन कुछ समय बाद आसपास के लोगों ने इत्र की महक महसूस की, जो आमतौर पर मजारों के आसपास पाई जाती है। धीरे-धीरे बात फैल गई और ग्रामीणों ने मजार के निर्माण पर आपत्ति जताई। देखते ही देखते माहौल तनावपूर्ण हो गया। स्थिति को संभालने के लिए पुलिस को बुलाया गया।
हिंदू क्षत्रिय वाहिनी संगठन का विरोध
इस घटना को लेकर हिंदू क्षत्रिय वाहिनी संगठन के जिलाध्यक्ष मुन्ना सिंह गहरवार ने बताया कि,
“गांव के निवासी निवास सिंह ने अपने घर में मजार बना ली थी, जबकि गांव में कोई मुस्लिम परिवार नहीं रहता। यह आस्था नहीं, बल्कि अंधविश्वास और कमाई का जरिया बनाया जा रहा था। हमने इसका कड़ा विरोध किया।”
पुलिस ने क्या कहा?
मिर्जापुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने बताया,
“22 अक्टूबर की रात करीब 8 बजे पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम तिवारीपुर कुशहा में एक व्यक्ति ने अपनी बहू के भूत-प्रेत की धारणा के चलते घर में मजार जैसी संरचना बना ली है। ग्रामीणों ने इसका विरोध किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की और संबंधित व्यक्ति ने ग्रामीणों के सहयोग से खुद ही वह संरचना हटा दी।”
गांव में शांति व्यवस्था सामान्य
एसएसपी ने बताया कि वर्तमान में गांव की शांति व्यवस्था पूरी तरह सामान्य है। किसी भी प्रकार की कानून-व्यवस्था की समस्या नहीं है और ग्रामीणों को समझा-बुझाकर मामला शांत करा दिया गया है।
यह भी पढ़ें: लखनऊ में 1 नवंबर से बदल जाएगी बिजली व्यवस्था! लेसा में लागू होगा नया सिस्टम
