प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को कानपुर पहुंचे। यहां उनकी अध्यक्षता में राष्ट्रीय गंगा परिषद की पहली बैठक हुई। इसमें नमामि गंगे परियोजना के अगले चरण और नए एक्शन प्लान पर चर्चा हुई। इसके बाद मोदी ने परियोजना के असर का निरीक्षण करने के लिए अटल घाट पर नौकायन भी किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उनके साथ थे। नौकायन के लिए प्रयागराज से डबल डेकर मोटर बोट मंगाई गई थी।
एएसपी पर 50 रुपए का जुर्माना लगा उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी करने का मामला सामने आया है। कोर्ट ने जुर्माना ठोंकते हुए यह आदेश दिया कि अफसर की सैलिरी से ये राशि काट ली जाए। साथ ही उनकी सर्विस बुक में भी इसको दर्ज किया जाए।
एशिया के सबसे बड़ा 128 साल पुराना सीसामऊ नाला अब सेल्फी प्वाइंट बन गया है। हाल ही में सीएम योगी आदित्याथ ने नाले पर अपनी सेल्फी ले शेयर की थी। नाले से हर रोज करीब 183.29 एमएलडी प्रदूषित जल और सीवेज गंगा में गिरता था।
यूपी में बृहस्पतिवार से शुरू हुई बूंदाबांदी के बाद मौसम और बिगड़ गया। बारिश और कई जिलों में ओलावृष्टि से प्रदेश में शीतलहर का दौर शुरू हो गया है। यूपी के कई जिलों का न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस भी नीचे दर्ज किया गया
अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहने वालीं फायरब्रांड हिंदूवादी नेता साध्वी प्राची ने कहा, आतंकवाद, नक्सलवाद समेत देश की जो भी समस्याएं हैं वो नेहरू परिवार की देन है। 70 साल तक कांग्रेस ने देश में शासन किया, उसी वजह से सभी समस्याएं पैदा हुई।
एक दिन के दौरे पर कानपुर पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी के दौरे पर सपाइयों ने जमकर सियासी ड्रामेबाजी की। सपा विधायक अमिताभ बाजपेयी की अगुवाई में सैकड़ों की संख्या में सपाइयों ने सड़क पर कपड़े उतारकर प्रदर्शन किया
सीएम योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए हर परिवार से 11 रुपए और एक पत्थर योगदान देने के लिए कहा है। सीएम योगी ने ये बात झारखंड के बागोदर में एक रैली को संबोधित करने के दौरान कही। योगी बीजेपी उम्मीदवार नागेंद्र महतो के समर्थन में पहुंचे थे।
यूपी के नोएडा में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। नोएडा में 12 घंटे के अंदर एक परिवार के सभी सदस्यों ने खुदकुशी कर लिया। सबसे पहले शुक्रवार की सुबह युवक ने दिल्ली के जेएलएन स्टेडियम मेट्रो स्टेशन पर ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। पति की मौत की खबर मिलते ही पत्नी और बेटी ने भी शुक्रवार रात फांसी लगाकर जान दे दी
दाम की वजह से प्याज आज के समय में इतनी कीमती हो गई जिसको लोग अब गिफ्त के तौर पर देने लगे हैं। हाल ही में एक्टर अक्षय कुमार ने पत्नी ट्विंकल को प्याज की ईयरिंग गिफ्ट की। कुछ ऐसा ही असर यूपी के वाराणसी में हुई एक शादी में दिखा। जहां दूल्हा दुल्हन ने एक दूसरे को प्याज की माला पहनाई।
पीएम नरेंद्र मोदी शनिवार को कानपुर पहुंच गए हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया। पीएम मोदी कानपुर में गंगा और साफ किए गए एशिया के सबसे बड़े नाले सीसामऊ में नौकायन करेंगे। इससे पहले पीएम राष्ट्रीय गंगा परिषद की पहली बैठक में हिस्सा लेंगे।