कोरोना की चपेट से निपटने के लिए एक बार फिर से देश समेत राज्य के अलग-अलग शहर पूरी तैयारियां करने में जुटे हुए हैं। यूपी के जिले शामली के सीएमओ का कहना है कि नया वैरिएंट चिंता बढ़ाने वाला तो है लेकिन घबराने की कोई जरूरत नहीं है।
कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर बीएचयू के वैज्ञानिक का दावा है कि इस बार चीन के वैरिएंट से भारतीय सुरक्षित हैं। चीन की तुलना में भारतीय ज्यादा मजबूत है और पर्याप्त वैक्सीनेशन इसका मुख्य कारण है। वहीं कोविड के संक्रमण को बढ़ता देख सीएम योगी ने अधिकारियों को दिशा-निर्देश दे चुके हैं।
यूपी के जिले मुरादाबाद में अमेरिकन महिला प्यार से शादी करने के लिए सात समंदर पार पहुंची है। दोनों के बीच फेसबुक के जरिए दोस्ती हुई थी और अब गांव में पहुंचकर धूमधाम से शादी रचाई। युवक सऊदी अरब में काम करता था।
यूपी के भदोही में दबंगों से परेशान होकर एक महिला गांव में पानी की टंकी पर चढ़ गई। महिला का आरोप है कि उसकी भूमिधरी जमीन पर पक्का निर्माण कराया जा रहा है। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस महिला को समझाने का प्रयास कर रही है।
यूपी के आगरा में छेड़छाड़ से परेशान होकर महिला ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। आरोप है कि जब पीड़िता पुलिस के पास शिकायत लेकर पहुंची तो उसे डरा-धमका कर भगा दिया गया। जिससे आहत होकर महिला ने जान दे दी।
कोरोना के संक्रमण को देखते हुए सीएम योगी ने सार्वजनिक स्थानों में मास्क लगाने के साथ सतर्क रहने की अपील जनता से की थी। इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों को कई निर्देश भी दिए है। वहीं गंगा आरती से पहले उद्घोषक ने पर्यटकों से मास्क लगाने की भी अपील की।
यूपी समेत ताजनगरी आगरा में भी कोरोना के खतरे को लेकर अलर्ट जारी हो गया है। जिसकी वजह से प्रशासन ने विदेशी पर्यटकों की स्क्रीनिंग शुरू कर दी है। इसके साथ ही विदेश से आ रहे यात्रियों को कई व्यवस्था का पालन करना होगा।
यूपी के जिले गोरखपुर में चाकू की नोंक पर आरोपी पूरी वारदात को अंजाम देता है। उससे पहले वह महिला के हाथ-पैर बांधकर उसके मुंह में टेप चिपकाया फिर घटना को अंजाम दिया। फिलहाल इस हरकत से पूरे इलाके में सन्नाटा पसरा हुआ है।
यूपी के औरैया में फर्जी बैंक खोलकर 3 करोड़ की ठगी की गई। यह काम इतनी सफाई से किया गया कि वहां काम करने वाले कर्मचारियों और कस्टमर को फर्जीवाड़े का पता नहीं चल सका। आरोपियों ने बैंक की ब्रांच जैसा सेटअप तैयार किया था।
मुख्तार अंसारी की ईडी स्पेशल कोर्ट ने पेशी के बाद पांच दिन की रिमांड को बढ़ा दिया है। पूर्व विधायक की कस्टडी रिमांड बढ़ाने को लेकर ईडी ने अर्जी दी थी, जिसमें कहा गया था कि पूछताछ के दौरान कुछ तथ्यों में बाकी है।