मुख्यमंत्री योगी की अपील का दिखने लगा असर, आरती से पहले उद्घोषक ने पर्यटकों से की ऐसी अपील
कोरोना के संक्रमण को देखते हुए सीएम योगी ने सार्वजनिक स्थानों में मास्क लगाने के साथ सतर्क रहने की अपील जनता से की थी। इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों को कई निर्देश भी दिए है। वहीं गंगा आरती से पहले उद्घोषक ने पर्यटकों से मास्क लगाने की भी अपील की।
वाराणसी: उत्तर प्रदेश की विश्वनाथ नगरी काशी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अपील का असर दिखने लगा है। दरअसल कोरोना के संक्रमण को बढ़ता देख सीएम योगी ने सार्वजनिक स्थानों पर मास्क लगाने के साथ सतर्क रहने की अपील की थी। जिसके बाद अर्चकों ने मास्क लगाकर गंगा आरती की। कोरोना की चौथी लहर की आशंका के बीच काशी के सभी पुरोहितों ने प्रोटोकॉल का अच्छे से पालन किया। गंगा आरती शुरू करने से पहले अर्चकों ने मास्क लगाकर लोगों को जागरूक किया। इतना ही नहीं आरती के पहले उद्घोषक ने पर्यटकों से मास्क लगाने की अपील की है।