सार
यूपी के बदायूं में मंदिर में लगे पोस्टर को लेकर लोगों की नाराजगी सामने आई। पोस्टर में लिखा गया कि जो लोग आवारा कुत्तों की सेवा करेंगे उनकी सेवा और दक्षिणा को मंदिर में स्वीकार नहीं किया जाएगा।
बदायूं: शहर के पुराना बाजार स्थित मंदिर की दीवारों पर लगे पोस्टर चर्चाओं का कारण बने हुए हैं। श्री राधा मोहन मंदिर के बाहर पोस्टर चस्पा कर जारी हुआ फरमान लोगों के बीच चर्चाओं का कारण बना हुआ है। पोस्टर में लिखा गया है कि जो भी लोग मंदिर के बाहर गंदगी फैलाने वाले कुत्तों को खाना खिलाएंगे या उनका भरण पोषण करेंगे उनकी सेवा, मेवा और दक्षिणा को मंदिर में स्वीकार नहीं किया जाएगा। इस पोस्टर को लेकर पशु प्रेमियों ने सोशल मीडिया पर जमकर नाराजगी जताई है।
पोस्टर में लिखी गई ये बात
मंदिर में लगाए गए पोस्टर में लिखा गया है कि, गली के उन कुत्तों को जो मंदिर परिसर के सामने गंदगी और बीमारी का कारण बनए हुए हैं, ऐसे कुत्तों का भरण पोषण करने वाले भक्तों से करबद्ध निवेदन है कि या तो उन कुत्तों को अपने घर में पाले पोसें और घर के अंदर ही संरक्षण दें अन्यथा उन भक्तों के परिवार से राधामोहन दरबार में कोई भी सेवा, मेवा, प्रसाद एवं दक्षिणा स्वीकार नहीं किया जाएगा। न ही श्री राधामोहन मंदिर के पुजारी ऐसे परिवारों के किसी भी कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे। ऐसे आवारा कुत्ता सेवकों को प्रभु प्रेरणा दें कि वे मंदिर प्रांगण के प्रति अपनी संवेदनशीलता का परिचय दें और मंदिर परिसर और समाज में इन आवारा कुत्तों से फैल रही गंदगी और उनके भय से बचाएं।
लोगों ने जताई नाराजगी, मंदिर संचालक ने बताया ठीक
इस बीच तमाम पशु प्रेमियों की ओर से सोशल मीडिया पर यह पोस्टर साझा कर जमकर भड़ास निकाली गई है। वहीं मंदिर संचालक का कहना है कि मंदिर परिसर के पास में काफी संख्या में आवारा कुत्ते रहते हैं। वह मांस और मीट का टुकड़ा लाकर गंदगी फैलाते हैं। जिससे परिसर में आने वाले श्रद्धालुओं को भी परेशानी होती है। लिहाजा इस पोस्टर को चस्पा किया गया है। पोस्टर में कुछ भी गलत नहीं लिखा गया है और इस पोस्टर का उद्देश्य किसी की भावनाओं को आहत करना नहीं है।