सार
आजम खां के घर के अंदर पोटली में जादू टोना से जुड़ी सामग्री फेंकी जाने का मामला सामने आया है। इस मामले में आजम खां की पत्नी ने पुलिस में लिखित शिकायत भी की है। पुलिस ने घटना से जुड़ा सीसीटीवी भी कब्जे में ले लिया है।
रामपुर: आजम खां के घर के अंदर अज्ञात युवक के द्वारा जादू-टोने वाली पोटली फेंके जाने का मामला सामने आया है। इस घटना के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच की जा रही है। युवक के द्वारा पोटली फेंके जाने का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है।
काली पन्नी में भरकर फेंका गया सामान
गौरतलब है कि एक समय था जब आजम खां का डंका पूरे यूपी में बजता था। आजम खां के घर ही नहीं गली तक में भी कोई परिंदा पर नहीं मार सकता था। हालांकि सत्ता बदलने के साथ वह लगातार समस्याओं से घिरते चले गए। अब आलम यह है कि राह से गुजर रहा एक व्यक्ति उनके घर में पोटली फेंक गया। बताया जा रहा है कि मजार जैसी जगहों पर होने वाला उतारन है। इसे जादू टोने से जोड़कर देखा जा रहा है। जो पोटली आजम खां के घर में फेंकी गई उसमें लाल कपड़ा, जादू टोने की सामग्री थी। इसे काली पन्नी की थैली में भरकर फेंका गया था। वहीं आजम खां की पत्नी और पूर्व सांसद डॉ. ताजीन फातिमा ने इसे साजिश बताया है।
आजम खां की पत्नी ने उठाए सवाल
मामले को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. संसार सिंह ने जानकारी दी कि आजम खां के आवास पर पोटली फेंके जाने की सूचना पुलिस को मिली थी। उस पोटली में कपड़े, टोपी आदि चीजे हैं। यह उस तरह का सामान है जो मजार पर उतारकर फेंका जाता है। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद है। जो आदमी यह फेंककर गया है वह सीसीटीवी में कैद है और उसकी पहचान की जा सकती है। इस बीच आवास पर लगी पुलिस गार्द की लापरवाही सामने आई है। मामले में जल्द ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में आजम खां की पत्नी ने लिखित शिकायत की है। उन्होंने बताया कि मुख्य गेट पर 24 घंटे वाई श्रेणी की सुरक्षा के बावजूद इस तरह का हादसा संगीन वारदात का हिस्सा प्रतीत होता है। उन्होंने इस मामले में प्रशासन पर आरोप लगाया है कि और लिखा है कि यह मैं नहीं जानती इस शिकायत को कितना गंभीरता से लिया जाएगा लेकिन बेशुमार झूठे मुकदमे रामपुर को बरबाद करने वाला प्रशासन किसी भी हद तक जा सकता है।