Mahakumbh 2025 Maghi Purnima Snan: माघ पूर्णिमा पर प्रयागराज में महाकुंभ में लाखों श्रद्धालुओं ने संगम में पवित्र स्नान किया। हेलिकॉप्टर से फूल बरसाए गए और सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए। सीएम योगी वॉर रूम से निगरानी कर रहे हैं।

Prayagraj Kumbh Mela Magh Purnima Snan: आस्था और भक्ति के महासंगम महाकुंभ 2025 में आज माघ पूर्णिमा स्नान का शुभ अवसर है। प्रयागराज का संगम तट श्रद्धालुओं से पट चुका है। प्रशासन के अनुसार, सुबह 8 बजे तक 92 लाख श्रद्धालु पवित्र डुबकी लगा चुके थे, और अनुमान है कि आज करीब 2.5 करोड़ श्रद्धालु संगम में स्नान करेंगे। चारों ओर हर-हर गंगे के जयकारों के साथ गंगा तट पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है।

श्रद्धालुओं पर बरसाए गए फूल, ट्रैफिक प्लान में बदलाव

स्नान पर्व के मौके पर श्रद्धालुओं का स्वागत हेलिकॉप्टर से 25 क्विंटल फूलों की वर्षा कर किया गया। भीषण भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने ट्रैफिक प्लान में बदलाव किया है। शहर में वाहनों की एंट्री पूरी तरह बंद कर दी गई है और मेला क्षेत्र में किसी भी वाहन को जाने की अनुमति नहीं है। श्रद्धालुओं को 8 से 10 किलोमीटर पैदल चलकर संगम पहुंचना पड़ रहा है। प्रशासन ने पार्किंग से शटल बस सेवा शुरू की है, लेकिन बसों की संख्या सीमित है।

Scroll to load tweet…

यह भी पढ़ें : चार पीढ़ियों संग, अंबानी परिवार ने किया महाकुंभ में पवित्र स्नान! जानिए अंबानी परिवार की उपस्थिति क्यों खास?

संगम पर कड़ी सुरक्षा, भारी पुलिस बल तैनात

संगम क्षेत्र में पैरामिलिट्री फोर्स और पुलिस बल के जवान तैनात हैं, जो भीड़ को नियंत्रित कर रहे हैं। सुरक्षा कारणों से श्रद्धालुओं को संगम पर रुकने की अनुमति नहीं दी जा रही है और उन्हें अन्य घाटों पर स्नान के लिए भेजा जा रहा है। इस बार पहली बार 15 जिलों के डीएम, 20 IAS और 85 PCS अफसरों को विशेष तैनाती दी गई है।

सीएम योगी वॉर रूम से कर रहे मॉनिटरिंग

  • लखनऊ में सीएम योगी आदित्यनाथ सुबह 4 बजे से वॉर रूम से पूरे महाकुंभ की निगरानी कर रहे हैं।
  • उनके साथ डीजी प्रशांत कुमार, प्रमुख सचिव (गृह) संजय प्रसाद सहित कई वरिष्ठ अधिकारी तैनात हैं।
  • प्रशासन इस बात को सुनिश्चित कर रहा है कि सभी श्रद्धालु सुरक्षित स्नान कर सकें और बिना किसी अव्यवस्था के लौट सकें।
Scroll to load tweet…

माघ पूर्णिमा स्नान का विशेष महत्व

  • ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, माघ पूर्णिमा का स्नान आज शाम 7:22 बजे तक रहेगा। इसी के साथ कल्पवास भी समाप्त हो जाएगा। संगम स्नान के बाद करीब 10 लाख कल्पवासी अपने घरों को लौटेंगे।
  • लेटे हनुमान मंदिर, अक्षयवट और डिजिटल महाकुंभ सेंटर को बंद कर दिया गया है, ताकि भीड़ को जल्दी निकाला जा सके।
  • महाकुंभ का आज 31वां दिन है, और इससे पहले चार प्रमुख स्नान पर्व हो चुके हैं।
Scroll to load tweet…

13 जनवरी से अब तक 46 करोड़ श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं।

अब महाकुंभ का अंतिम स्नान पर्व 26 फरवरी को महाशिवरात्रि पर होगा, जिसके लिए प्रशासन अभी से तैयारियों में जुट गया है।

यह भी पढ़ें : Mahakumbh 2025 Maghi Purnima Snan: माघी पूर्णिमा पर संगम में उमड़ा जनसैलाब, लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी