सार

शनिवार(6 मई) की सुबह एक परिवार पर दु:खों का पहाड़ तोड़ गई। एक भीषण सड़क हादसे में पति-पत्नी और उनके 3 महीने के बेटे की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में युवक की साली और बुआ भी गंभीर रूप से घायल हो गए।

नोएडा. शनिवार(6 मई) की सुबह एक परिवार पर दु:खों का पहाड़ तोड़ गई। एक भीषण सड़क हादसे में पति-पत्नी और उनके 3 महीने के बेटे की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में युवकी की साली और बुआ भी गंभीर रूप से घायल हो गए। परिवार आगरा से एक शादी से दिल्ली घर लौट रहा था। हादसा सेक्टर-160 के करीब हुआ। उनकी कार बेकाबू होकर एक पेड़ से जा टकराई।

नोएड में भीषण सड़क हादसा, पूरी फैमिली की मौत

पुलिस के अनुसार, नई दिल्ली के मोती नगर निवासी 25 वर्षीय कार्तिक शुक्रवार को पत्नी शिवानी (23), साली शीतल शर्मा (18), बुआ सुमन गुप्ता और 3 महीने के बेटे के साथ आगरा में एक शादी में शामिल होने गए थे।

यह फैमिली शादी में शामिल होने के बाद देर रात ही घर के लिए लौट पड़ी थी। शनिवार सुबह करीब 5 बजे जब उनकी कार नोएडा में पहुंची, तभी सेक्टर-160 के पास गाड़ी अनियंत्रित हो गई। इससे पहले कि कार्तिक स्टीयरिंग पर कंट्रोल कर पाते, गाड़ी पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार में सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

नोएडा में एक्सीडेंट, 3 की मौत, झपकी बनी हादसे की वजह

हादसे की जानकारी लगते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और गंभीर रूप घायल कार्तिक गुप्ता और उनकी साली शीतल शर्मा को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। यहां इलाज के दौरान कार्तिक की मौत हो गई। साली शीतल की हालत गंभीर बनी हुई है। 

पुलिस ने बुआ सुमन गुप्ता और कार्तिक के 3 माह के बच्चे को फेलिक्स हॉस्पिटल में एडमिट कराया था। यहां 3 माह के बच्चे की मौत हो गई। सुमन का इलाज जारी है। घायलों से पूछताछ के आधार पर पुलिस अनुमान लगा रही है कि हादसा गाड़ी ड्राइव कर रहे कार्तिक को झपकी आने से हुआ होगा। 

हालांकि पुलिस का कहना है कि हादसे की असली वजह घायलों के बयान और जांच के बाद ही पता चल सकेगी। मृतकों के परिजनों को पुलिस ने सूचना दे दी थी। वे मौके पर पहुंच गए थे। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस हादसे ने एक पूरे परिवार को खत्म कर दिया।

यह भी पढ़ें

झारखंड जमीन घोटाला: जिसे देखकर यूथ करते थे UPSC एग्जाम की तैयारी, ये युवा IAS छवि रंजन रोते हुए गए जेल, पढ़िए क्यों ED ने पकड़ा

मुरैना लेपा गांव नरसंहार: जमीन पर बिछीं थी 6 लाशें और खुद को गोली लगने के बाद भी हत्यारों का Video शूट करती रही 'चंबल की बेटी'