संभल के हयात नगर क्षेत्र में गंगा एक्सप्रेसवे पर कार और पिकअप की आमने-सामने टक्कर में तीन महिलाओं और तीन बच्चों सहित 6 लोगों की मौत हो गई। चार गंभीर घायलों को मुरादाबाद रेफर किया गया। हादसे से गांव रसूलपुर धतरा में कोहराम मच गया।

संभल। उत्तर प्रदेश के संभल जिले में गंगा एक्सप्रेस-वे पर ऐसा दर्दनाक हादसा हुआ जिसने पूरे इलाके को दहला दिया। हयात नगर थाना क्षेत्र के गांव रसूलपुर धतरा के पास कार और पिकअप की आमने-सामने जबरदस्त टक्कर हो गई। टक्कर इतनी खौफनाक थी कि मौके पर चीख-पुकार मच गई। देखते ही देखते सड़क पर दर्द, डर और मातम का ऐसा मंज़र बना कि वहां मौजूद हर व्यक्ति हैरान रह गया।

मृतकों की हुई पहचान

संभल पुलिस प्रशासन के अनुसार मृतक एक शादी समारोह में शामिल होने आए थे। हादसे में कुल 6 लोगों की मौत हो गई, जिनमें तीन महिलाएं और तीन बच्चे शामिल हैं। गंगा एक्सप्रेस पर हुए हादसे में अमरोहा जनपद के आदमपुर गांव निवासी रोहित कुमार की पत्नी रेनू (36), बेटा भास्कर (8) बेटी रिया (11) बहन देववती (41) भाभी गीता (29) और साले किशन का बेटा कपिल (13) की मौत हो गई है, जबकि रोहित (39) और उनका बड़ा बेटा जय (14) गंभीर रूप से घायल हुए है। जिन्हें मुरादाबाद रेफर कर दिया गया है।बाकी घायलों की हालत नाज़ुक बनी हुई है।

क्या हुआ था टक्कर से कुछ पल पहले?

स्थानीय लोगों के अनुसार, दोनों वाहन काफी रफ्तार में थे। गंगा एक्सप्रेस-वे पर वाहनों की तेज स्पीड के कारण कई बार दुर्घटनाएं होती रहती हैं, लेकिन आज जो हुआ वह बेहद दर्दनाक था। कार में सवार परिवार कहीं बाहर से लौट रहा था, जबकि पिकअप दूसरी दिशा से आ रही थी। अचानक दोनों वाहन आमने-सामने टकरा गए और पल भर में सब खत्म हो गया।

Scroll to load tweet…

टक्कर इतनी जोरदार क्यों थी?

जांच करने वाले अधिकारियों का कहना है कि दोनों वाहनों की रफ्तार बहुत तेज थी। शुरुआती अनुमान है कि किसी एक वाहन ने अचानक नियंत्रण खो दिया, जिसके बाद कार और पिकअप सीधे भिड़ गए। टक्कर इतनी भयानक थी कि दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए और अंदर बैठे लोग फंस गए। बचाव टीम ने काफी मशक्कत करके घायलों को बाहर निकाला।

क्या समय पर मदद मिल पाई?

हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। कुछ ही मिनटों में एंबुलेंस और पुलिस टीम पहुंच गई। डॉक्टरों ने 6 लोगों को वहीं मृत घोषित किया। गंभीर रूप से घायल 4 लोगों को तुरंत मुरादाबाद मेडिकल कॉलेज भेजा गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

परिवारों पर क्या बीती?

हादसे में मारे गए लोगों का परिवार पूरी तरह टूट गया है। बच्चों और महिलाओं की मौत ने गांव में मातम फैला दिया है। मृतकों के घरों में रोने-चिल्लाने की आवाजें रुकने का नाम नहीं ले रही। गांव के लोग इस दर्दनाक घटना को देखकर गमगीन हैं और हर कोई यही पूछ रहा है कि "आखिर ऐसी क्या गलती हुई थी कि एक पूरे परिवार की खुशियां पल भर में छिन गईं?"

क्या सड़क सुरक्षा में लापरवाही इसका कारण है?

गंगा एक्सप्रेस-वे पर लगातार बढ़ते हादसों ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोग कहते हैं कि तेज रफ्तार, सड़क पर निगरानी की कमी और ओवरटेकिंग की प्रवृत्ति ऐसे हादसों का बड़ा कारण बनती जा रही है। पुलिस भी मान रही है कि एक्सप्रेस-वे पर सुरक्षित ड्राइविंग को लेकर और सख्ती की जरूरत है।