लखनऊ में कोर्ट के बाहर संजीव जीवा की गोली मारकर हत्या, ब्रह्मदत्त द्विवेदी और कृष्णानंद राय की हत्या में भी आया था नाम, देखें Video

लखनऊ में कोर्ट के बाहर संजीव जीवा (Sanjeev Jeeva Murder) की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस घटना को वकील के भेष में आए हुए बदमाशों ने अंजाम दिया। संजीव जीवा को मुख्तारी अंसारी और मुन्ना बजरंगी की करीबी माना जाता था।

Share this Video

लखनऊ: पश्चिमी यूपी के कुख्यात बदमाश संजीव जीवा (Sanjeev Jeeva Murder) की लखनऊ में सिविल कोर्ट के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई। वकील के भेष में आए हत्यारों ने इस वारदात को अंजाम दिया। घटना के बाद कोर्ट परिसर में हड़कंप देखा गया। आपको बता दें कि संजीव जीवा को डॉन प्रेम प्रकाश सिर्फ उर्फ मुन्ना बजरंगी का करीबी माना जाता था। उस पर पूर्व मंत्री ब्रह्मदत्त द्विवेदी और विधायक कृष्णानंद राय की हत्या का भी आरोप था। यूपी में जीवा के कई किस्से खासा चर्चाओं में रहते हैं। उसने नौकरी के दौरान अपने ही मालिक यानी दवाखाना के संचालक को किडनैप कर लिया था। इसके बाद 90 के दशक में उसने एक कोलकाता के कारोबारी को किडनैप कर 2 करोड़ की फिरौती मांगी थी। उस वक्त में दो करोड़ अपने आप में बड़ी रकम होती थी। 

Related Video