- Home
- States
- Uttar Pradesh
- सचिन को 'झींगुर सा' और 'लप्पू सा' बताकर चिढ़ाने वाली पड़ोसिन मिथिलेश भाटी क्यों परेशान हैं?
सचिन को 'झींगुर सा' और 'लप्पू सा' बताकर चिढ़ाने वाली पड़ोसिन मिथिलेश भाटी क्यों परेशान हैं?
पाकिस्तानी भाभी सीमा हैदर की पड़ोसिन मिथिलेश भाटी का सचिन को 'लप्पू' और 'झींगुर' कहने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने का मामला बड़े विवाद की ओर बढ़ता दिख रहा है। सीमा के वकील ने मिथिलेश को सबक सिखाने की ठानी है।
| Published : Aug 15 2023, 01:06 PM IST / Updated: Aug 15 2023, 01:21 PM IST
- FB
- TW
- Linkdin
ग्रेटर नोएडा. पाकिस्तानी भाभी सीमा हैदर की पड़ोसिन मिथिलेश भाटी का सचिन को 'लप्पू' और 'झींगुर' कहने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के मामले में नया बखेड़ा खड़ा होने के अंदेशा है। सीमा हैदर के वकील ने पड़ोसी को मानहानि का मुकदमा करने की चेतावनी दी है।
सीमा के वकील एपी सिंह ने दो टूक कहा कि मिथिलेश भाटी को सचिन के बारे में उनकी "अपमानजनक" टिप्पणियों के लिए देश के हर पति से प्रतिक्रिया मिलेगी।
मिथिलेश भाटी ने मीडिया इंटरव्यूज में सचिन को "झींगुर सा" और "लप्पू सा" बोलकर मजाक उड़ाया था। इन वीडियो के वायरल होते ही मिथिलेश चर्चा का विषय बन गई थीं।
सीमा हैदर के वकील ने नाराजगी जताई कि मिथिलेश भाटी की टिप्पणी हर पति का अपमान है। उन्होंने कहा-“हमारे जैसे विविधतापूर्ण देश में, त्वचा के रंग और शारीरिक विशेषताओं के आधार पर अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।"
हालांकि मिथिलेश भाटी ने सफाई दी-"मैंने किसी का अपमान नहीं किया है। बस गुस्सा आ गया और ये शब्द मुंह से निकल गए।"
मिथिलेश भाटी ने कहा-"यहां बोलचाल में ऐसी भाषा का आमतौर पर इस्तेमाल होता है। लोग मुझे 'लप्पी' कहते हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि मैं 'लप्पी' बन जाऊंगी।"
यह भी पढ़ें-कौन हैं 'लप्पू सा सचिन, झींगुर सा लड़का' कहने वालीं मिथिलेश भाटी?
सीमा हैदर जुलाई 2023 से तब से सुर्खियों में हैं, जब उन्होंने सीमा पार कर अपने भारतीय प्रेमी सचिन मीना से मुलाकात की थी। उनकी प्रेम कहानी 2019 में शुरू हुई, जब ऑनलाइन गेम PUBG खेलते समय उनकी मुलाकात ग्रेटर नोएडा के रहने वाले सचिन से हुई।
यह भी पढ़ें-सीमा हैदर ने तिरंगा फहराकर बोला-'पाकिस्तान मुर्दाबाद' और वंदे मातरम