Etah News :धनतेरस की रात यूपी के एटा में दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। जिसमें दोस्तों की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल है। तीनों बाइक पर सवार होकर अपने परिवार के साथ दिवाली मनाने के लिए हरियाणा जा रहे थे।
Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के एटा जिले से एक दुखद खबर सामने आई है। जिसने दीपावली पर्व की खुशियों को मातम में बदल दिया। यहां तीन दोस्त बाइक से सवार होकर दिवाली फेस्टिवल सेलिब्रेशन करने के लिए गांव जा रहे थे और पहुंचने से पहले उनका एक्सीडेंट हो गया। तीनों की मोटरसाइकिल को एक आज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिसमें दो दोस्तों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया और गंभीर रुप से घायल है।
एटा जिले के मलेवन थाना क्षेत्र के आसपुर इलाके में हुआ हादसा
दरअसल, यह दर्दनाक सड़क हादसा एटा जिले के मलेवन थाना क्षेत्र के आसपुर इलाके में शनिवार देर रात हुआ। जहां बाइक पर सवार तीन दोस्तों को एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। राहगीरों ने किसी तरह तीनों को उठाया और अस्पताल पहुंचाया। लेकिन दो युवक पहले ही दम तोड़ चुके थे। मृतकों की पहचान अनुज (50) और अभिषेक मौर्य (55) के रूप में हुई है। जबकि तीसरे युवक संजय गंभीर हालत में एटा के अवंतिबाई मेडिकल कॉलेज में भर्ती है।
यह भी पढ़ें-दिवाली पर खुशियों को लगा ऐसा खतरनाक ग्रहण, मां-बेटे की एक ही दिन में मौत
दिल दहला देने वाला था एटा का एक्सीडेंट
मामले की जांच कर रहे मलेवन थाने के प्रभारी निरीक्षक रोहित राठी ने बताया कि यह हादसा रात करीब 10 बजे का है। सड़क पर पर्याप्त रोशनी नहीं होने की वजह से वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर मारने वाला आरोपी फरार है। आज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है। आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जाएंगे। इसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है कि आखिर टक्कर मारने वाला कौन था। घटना की जानकारी स्थानीय लोगें ने पुलिस को दी थी।
यूपी से अपने घर हरियाणा जा रहे थे तीनों दोस्त
पुलिस ने बताया कि हादसा इतना भयानक था कि बाइक पूरी तरह से चकना चूर हो गई। तीनों दोस्त हरियाणा के गुरूग्राम के रहने वाले थे, जो कि दिवाली मनाने के लिए यूपी से अपने गांव हरियाणा जा रहे थे। पुलिस ने बताया कि मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। दोनों मृतक युवक अपने परिवारों के इकलौते कमाने वाले थे। लेकिन दिवाली पर्व से पहले परिवार में मातम पसर गया है।
यह भी पढ़ें-मां ने दिवाली पर घर साफ करने को कहा, गुस्सा होकर मोबाइल टॉवर पर चढ़ गई बेटी-VIDEO
