1 दिसंबर 2025 से उत्तर प्रदेश में ड्राइविंग लाइसेंस प्रक्रिया पूरी तरह बदल गई है। परिवहन विभाग ने DL सेवाएं निजी एजेंसियों को सौंप दी हैं और कई जिलों में ऑटोमेटेड ड्राइविंग टेस्टिंग सेंटर भी शुरू हो गए हैं। जानें नई व्यवस्था के प्रमुख बदलाव।
उत्तर प्रदेश में ड्राइविंग लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया वर्षों बाद बड़े पैमाने पर बदल गई है। सरकार ने एक क्लिक में सिस्टम को नए हाथों में सौंप दिया है और 1 दिसंबर 2025 से पूरा DL ढांचा अब निजी एजेंसियों द्वारा संचालित होगा। कहा जा रहा है कि अब लाइसेंस बनवाना पहले से तेज, पारदर्शी और तकनीक आधारित होगा।
नई व्यवस्था की बड़ी बातें
निजी एजेंसियों को मिली DL निर्माण की जिम्मेदारी
परिवहन विभाग ने ड्राइविंग लाइसेंस से जुड़े सभी कार्य नई एजेंसियों को सौंप दिए हैं। पहले ये जिम्मेदारी स्मार्ट चिप कंपनी के पास थी।
तीन कंपनियों में बंटा पूरा प्रदेश
- लखनऊ: सिल्वर टच कंपनी को सभी DL सेवाओं की जिम्मेदारी (लर्निंग लाइसेंस, स्थायी लाइसेंस, डुप्लिकेट लाइसेंस, नवीनीकरण सभी शामिल)
- अन्य जिले: फोकाम नेट और रोजमार्टा को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
इन एजेंसियों ने पूरे प्रदेश में हार्डवेयर इंस्टॉलेशन पूरा कर लिया है और आज से सिस्टम टेस्टिंग का काम भी शुरू हो चुका है।
यह भी पढ़ें: लखनऊ मेट्रो फेज-2 में बड़ा बदलाव! चारबाग, मेडिकल कॉलेज और चौक स्टेशन होंगे शिफ्ट
पुरानी दिक्कतों का समाधान होने की उम्मीद
DL प्रक्रिया लंबे समय से कई तकनीकी दिक्कतों से जूझ रही थी।
- आधार कार्ड में पिता का नाम अनिवार्य होने से हजारों आवेदन अटक रहे थे।
- नए सिस्टम इंस्टॉलेशन के दौरान पिछले सप्ताह 3–4 दिनों तक DL अप्रूवल पूरी तरह ठप रहा।
नई व्यवस्था लागू होने से उम्मीद है कि:
- रोज़ाना करीब 10 हजार आवेदनों की प्रोसेसिंग आसानी से हो सकेगी।
- तकनीकी बाधाएं कम होंगी।
- लाइसेंस बनवाने की प्रक्रिया तेज और पारदर्शी होगी।
राज्यभर में कर्मचारियों का बड़ा फेरबदल
नई व्यवस्था के साथ ही कर्मचारी तैनाती में भी बड़ा बदलाव किया गया है।
- लखनऊ RTO में पास के जिलों के कर्मचारी भेजे गए हैं।
- स्थानीय कर्मचारियों को अन्य जिलों में ट्रांसफर किया जा रहा है।
लगभग दस साल बाद सिस्टम में इतनी बड़ी पुनर्संरचना देखने को मिली है।
ऑटोमेटेड ड्राइविंग टेस्टिंग सेंटर (ADTC) भी चालू
कई जिलों में ADTC पर ड्राइविंग टेस्ट शुरू कर दिए गए हैं। ये सेंटर पूरी तरह ऑटोमेटेड हैं, जिनमें:
- सेंसर-आधारित टेस्ट
- कैमरा ऑब्ज़र्वेशन
- सटीक और निष्पक्ष मूल्यांकन जैसी सुविधाएं शामिल होंगी।
अधिक जानकारी के लिए: यूजर्स parivahan.gov.in पर जाकर नई व्यवस्था और DL सेवाओं के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: लखनऊ में NIA की दस्तक! क्या दिल्ली धमाकों का मास्टरमाइंड यहीं छुपा था?
