सार

यूपी में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच सरकार ने तमाम निर्देश जारी किए हैं। इसके तहत पॉजिटिव सैंपल्स की जीनोम सीक्वेंसिंग होगी। इसके लिए नमूनों को केजीएमयू भेजा जाएगा।

लखनऊ: कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों के बीच यूपी की योगी सरकार भी सतर्क हो गई है। सरकार ने सभी जनपदों में तत्काल आवश्यक कार्यवाही का निर्देश दिया है। इसी के साथ सभी अस्पतालों और फ्रंटलाइन वर्कर को सतर्क रहने का निर्देश भी जारी किया गया है। जनपदों में रेस्परेटरी ट्रैक्ट इंफेक्शन, इंफ्लुएंजा लाइक इलनेस, सीवियर एक्यूट रेस्परेटरी इंफेक्शन के मामलों को लेकर सघन निगरानी का निर्देश दिया गया है।

पॉजिटिव नमूनों को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजने का निर्देश

तमाम केस में कोविड की जांच निगेटिव होने पर सीजनल इंफ्लुएंजा की जांच को लेकर भी निर्देशित किया गया है। आपको बता दें कि कोविड के मामलों में बीते कुछ दिनों में वृद्धि देखने को मिली है। इसी के योगी सरकार की ओर से तमाम कदम उठाए जा रहे हैं। मुख्य सचिव के सामने संचारी रोग नियंत्रण और दस्तक अभियान के विषय पर भी प्रस्तुतिकरण में तमाम निर्देश जारी किए गए। वहीं आरटीआई, आईएलआई, एसएआरआई के केस में वृद्धि होने पर तत्काल सूचित करने को लेकर भी निर्देशित किया गया है। जिन जगहों पर कोविड-19 से जुड़े मामले सामने आते हैं वहां पर तत्काल सघन सैंपलिंग करने का आदेश भी दिया गया है। इसी के साथ कोविड-19 के पॉजिटिव नमूनों को सुरक्षित कर जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए केजीएमयू भेजने का निर्देश भी जारी किया गया है।

जिला प्रशासन को दिया गया एलर्ट रहने का निर्देश

आपको बता दें कि कोविड-19 के केस बढ़ने के बाद जांच को भी बढ़ाने का निर्देश जारी किया गया है। इसके साथ ही अस्पतालों में दवाईयां, पीपीई किट्स, ग्लव्स, मास्क की उपलब्धता करने के साथ ही ऑक्सीजन प्लांट और कंसंट्रेटर को क्रियाशील करने को लेकर भी निर्देशित किया गया है। जिला प्रशासन को एक्टिव केस के आधार पर तत्काल डेडिकेटेड चिकित्सालय, वार्ड एक्टिव करने की व्यवस्था करने को भी कहा गया है। जो जिले प्रभावित हैं वहां टेस्टिंग, ट्रीटमेंट बढ़ाने को भी कहा गया है। जबकि पूर्व में कोविड-19 से प्रभावित जिलों में सावधानी बरतने को कहा गया है। लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, आगरा, वाराणसी, गोरखपुर जैसे जिलों को संवेदनशील भी माना जा रहा है। यहां संचारी रोग और दस्तक अभियान चलाने को भी कहा गया है।

जादू-टोने की एक पोटली से दहशत में आजम खां का परिवार, पत्नी बोली- 'Y श्रेणी की सुरक्षा में यह कैसे हो गया