यूपीएसएसएससी पीईटी परीक्षा में 31 सॉल्वर पकड़े गए, देवरिया में अभ्यर्थी ने समय से पूर्व ओएमआर शीट जमा कर बाहर निकलने का प्रयास किया। विभिन्न जिलों में फर्जी परीक्षार्थियों पर मुकदमा दर्ज, परीक्षा को अभ्यर्थियों ने संतुलित बताया।
UPSSSC PET 2025 Exam News: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) की प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET) इस बार सख़्त निगरानी के बीच आयोजित हुई, लेकिन इसके बावजूद परीक्षा केंद्रों से चौंकाने वाली घटनाएं सामने आईं। अलग-अलग ज़िलों में 31 सॉल्वर पकड़े गए। वहीं देवरिया में एक अभ्यर्थी ने आधा घंटा पहले ही प्रश्नपत्र जमा कर तबीयत खराब होने का बहाना बनाते हुए केंद्र छोड़ दिया, जिसके बाद उसके साथ दो कक्ष निरीक्षकों पर भी मुकदमा दर्ज कराया गया है।
कहां-कहां पकड़े गए सॉल्वर?
प्रयागराज में तीन, अलीगढ़, बुलंदशहर, गाजियाबाद, जालौन, लखनऊ, मथुरा, मिर्जापुर और सहारनपुर में दो-दो सॉल्वर पकड़े गए। इसके अलावा आगरा, अंबेडकरनगर, अयोध्या, गौतमबुद्ध नगर, गाजीपुर, हापुड़, झांसी, कन्नौज, कानपुर नगर, संत रविदास नगर, शाहजहांपुर और वाराणसी में एक-एक सॉल्वर की गिरफ्तारी हुई। सभी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी गई है।
यह भी पढ़ें: चंद्र ग्रहण के बाद सरयू में उमड़ी आस्था, अयोध्या में श्रद्धालुओं ने किया स्नान
देवरिया का मामला क्यों बना चर्चा का विषय?
देवरिया के रामपुर कारखाना स्थित अशोक इंटर कॉलेज डुमरी में द्वितीय पाली की परीक्षा के दौरान अभ्यर्थी प्रवीण कुमार यादव ने अचानक तबीयत खराब होने की बात कही और निर्धारित समय से पहले ही प्रश्नपत्र और ओएमआर शीट जमा कर केंद्र से बाहर निकल गया। केंद्र व्यवस्थापक देवेंद्र नाथ तिवारी ने इस पर सख़्त कदम उठाते हुए प्रवीण और कक्ष निरीक्षकों अवधेश कुमार सिंह व सुरेंद्र प्रसाद के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। देर रात तीनों पर मुकदमा दर्ज हो गया।
48 जिलों में हुआ आयोजन, कितने अभ्यर्थी शामिल हुए?
इस बार PET परीक्षा 48 जिलों के 1479 केंद्रों पर आयोजित हुई। 76.70% अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए। मिर्जापुर में दो फर्जी परीक्षार्थी भी पकड़े गए, जिन पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है।
कैसा रहा पेपर?
- परीक्षार्थियों के अनुसार, पेपर न तो बहुत आसान रहा और न ही कठिन।
- रीजनिंग वाले सवालों ने समय ज़रूर लिया।
- हिंदी खंड आसान और सीधा रहा।
- गणित में लंबे कैलकुलेशन से छात्रों को जूझना पड़ा।
- करेंट अफेयर्स ने दिमाग दौड़ा दिया।
अभ्यर्थियों का कहना है कि यह पेपर संतुलित रहा और जो छात्र तैयारी करके आए थे, उनके लिए यह परीक्षा सुनहरा मौका साबित हो सकती है।
यह भी पढ़ें: कौशांबी में शव को बाइक पर ले जाते देख दहल उठा दिल, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
