सार

समाजवादी पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव ने सोमवार को  लोकसभा चुनाव 2024 के लिए 11 और लोकसभा क्षेत्रों में अपने प्रत्याशी उतार दिए। 

Lok Sabha Election 2024: समाजवादी पार्टी और कांग्रेस में सीटों को लेकर चल रही बातचीत के बीच ही प्रत्याशियों का ऐलान भी अखिलेश यादव ने करना शुरू कर दिया है। सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने सोमवार को भी 11 लोकसभा क्षेत्रों में अपने प्रत्याशी उतार दिए। इसके पहले 16 सीटों पर सपा ने 30 जनवरी को प्रत्याशियों का ऐलान किया था। अब तक कुल 27 सीटों पर सपा उम्मीदवार उतार चुकी है।

किसको कहां से बनाया गया प्रत्याशी?

  • मुजफ्फरनगर- हरेंद्र मलिक
  • आंवला- नीरज मौर्य
  • शाहजहांपुर-राजेश कश्यप
  • हरदोई- उषा वर्मा
  • मिश्रिख-रामपाल राजवंशी
  • मोहनलालगंज- आरके चौधरी
  • प्रतापगढ़- डॉ.एसपी सिंह पटेल
  • बहराईच- रमेश गौतम
  • गोंडा- श्रेया वर्मा
  • गाजीपुर-अफजाल अंसारी
  • चंदौली-वीरेंद्र सिंह

30 जनवरी को समाजवादी पार्टी ने इन 16 सीटों पर किया था प्रत्याशियों का ऐलान…

  • संभल (07) शफीकुर्रहमान बर्क
  • फिरोजाबाद (20) अक्षय यादव
  • मैनपुरी (21) डिम्पल यादव
  • एटा (22) देवेश शाक्य
  • बदायूँ (23) धर्मेंद्र यादव
  • खीरी (28) उत्कर्ष वर्मा
  • धौरहरा (29) आनन्द भदौरिया
  • उन्नाव (33) अनु टण्डन
  • लखनऊ (35) रविदास मेहरोत्रा
  • फर्रुखाबाद (40) डॉ. नवल किशोर शाक्य
  • अकबरपुर (44) राजाराम पाल
  • बाँदा (48) शिवशंकर सिंह पटेल
  • फैजाबाद (54) अवधेश प्रसाद
  • अम्बेडकर नगर (55) लालजी वर्मा
  • बस्ती (61) रामप्रसाद चौधरी
  • गोरखपुर (64) काजल निषाद

पहली लिस्ट में परिवार के ही तीन सदस्यों को बनाया प्रत्याशी

समाजवादी पार्टी की लोकसभा प्रत्याशियों की पहली लिस्ट में परिवार के तीन सदस्यों के नाम हैं। मुलायम सिंह यादव की मैनपुरी सीट से उपचुनाव में जीती डिंपल यादव को फिर से इसी सीट पर उतारा गया है तो धर्मेंद्र यादव को बदायूं से सपा ने प्रत्याशी बनाया है। धर्मेंद्र यादव बीते लोकसभा चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी संघमित्रा मौर्य से हार गए थे। संघमित्रा मौर्य, सपा छोड़ने चुके पूर्व महासचिव व एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी हैं। मौर्या ने विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी ज्वाइन की थी। मौर्य ने पिछड़ों-दलितों की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए सपा महासचिव पद छोड़ दिया था। सोमवार को वह राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी को फिर से पुनर्जीवित करने का ऐलान किए हैं। अखिलेश यादव के चचेरे भाई अक्षय यादव केा फिरोजाबाद से प्रत्याशी बनाया गया है। अक्षय यादव, प्रो.राम गोपाल यादव के सुपुत्र हैं।

यह भी पढ़ें:

चंडीगढ़ मेयर चुनाव में बैलेट को खराब करने वाले अनिल मसीह पर चलेगा मुकदमा, सुप्रीम कोर्ट ने पार्षदों की खरीद-फरोख़्त पर चिंता जताई