Bahraich Wolf: बहराइच में इंसानों पर क्यों हमले कर रहे हैं भेड़िये, क्या है कारण

उत्तर प्रदेश के बहराइच में भेड़ियों का आतंक देखने को मिल रहा है। इस बीच लोगों के जहन में यह सवाल भी खड़ा हो रहा है कि आखिर भेड़िए इतना खूंखार क्यों हो गए हैं और उनके द्वारा क्यों लोगों को निशाना बनाया जा रहा है।

Share this Video

उत्तर प्रदेश के बहराइच में खूंखार भेड़ियों का आतंक लगातार देखने को मिल रहा है। 9 बच्चों समेत कुल 10 लोगों को भेड़ियों के द्वारा शिकार बनाया गया है और 34 लोग घायल भी हुए हैं। इस बीच वन विभाग के साथ ही अन्य विभागों की टीम भी भेड़ियों को पकड़ने के लिए जुटी हुई है। लोगों में दहशत का माहौल भी देखने को मिल रहा है। लोग लाठी डंडे लेकर निगरानी कर रहे हैं और उन्होंने खेतों में जाना तक छोड़ दिया है। वहीं बच्चे भी स्कूल जाने से कतरा रहे हैं और घर के लोग उन्हें कही भी बाहर जाने से पहले कई बार सोच रहे हैं। आलम यह है कि हर तरफ डर का माहौल देखा जा रहा है। 

Related Video