लखनऊ में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व राष्ट्रीय परिषद निर्वाचन समारोह में सीएम योगी आदित्यनाथ ने सरकार और संगठन की साझा ताकत पर जोर दिया। एसआईआर, बूथ रणनीति, रोजगार, निवेश और यूपी के विकास को लेकर उन्होंने बड़ा संदेश दिया।
उत्तर प्रदेश की राजनीति और विकास यात्रा में एक बार फिर सरकार और संगठन की एकजुटता का स्वर मुखर हुआ है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्पष्ट किया कि आने वाले समय में उत्तर प्रदेश का संकल्प और अधिक मजबूती के साथ आगे बढ़ेगा, जहां सरकार की नीतियां और संगठन की मेहनत मिलकर नई गति देंगी। भाजपा के संगठनात्मक मंच से दिए गए इस संदेश को आगामी राजनीतिक और प्रशासनिक दिशा के संकेत के रूप में देखा जा रहा है।
नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष को सीएम योगी की शुभकामनाएं
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि एक अनुभवी और जमीनी कार्यकर्ता को प्रदेश की कमान मिली है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशा के अनुरूप सरकार और संगठन मिलकर उत्तर प्रदेश के संकल्प को नई ऊर्जा के साथ आगे बढ़ाएंगे। सीएम ने पंकज चौधरी को यूपी की नई यात्रा का “कैप्टन” बताया।
यह भी पढ़ें: महाकुंभ की सफलता के बाद माघ मेला 2026 की तैयारी, प्रयागराज बनेगा ग्लोबल टूरिस्ट डेस्टिनेशन
भूपेंद्र चौधरी के कार्यकाल का किया उल्लेख
राम मनोहर लोहिया विधि विश्वविद्यालय, आशियाना में आयोजित प्रदेश अध्यक्ष और राष्ट्रीय परिषद सदस्यों के निर्वाचन समारोह में मुख्यमंत्री ने निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी के कार्यकाल का भी उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि बीते साढ़े तीन वर्षों में भूपेंद्र चौधरी ने संगठन को गति देने और कार्यक्रमों को प्रभावी बनाने में अहम भूमिका निभाई।
एसआईआर पर फोकस, कार्यकर्ताओं को दिया स्पष्ट मंत्र
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एसआईआर (स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन) को लेकर कार्यकर्ताओं को सहेजते हुए कहा कि चुनाव का परिणाम विधानसभा और लोकसभा में दिखता है, लेकिन चुनाव लड़ा जाता है बूथ पर। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के नारे “मेरा बूथ, सबसे मजबूत” का उल्लेख करते हुए कहा कि हर बूथ की मजबूती ही जीत की नींव होती है। सीएम ने अपील की कि आने वाले 12 दिनों का बेहतर उपयोग करते हुए हर बूथ पर मतदाता सूची की गहन समीक्षा की जाए।
फर्जी नामों पर सख्ती, हर बूथ से आपत्ति दर्ज कराने की अपील
सीएम योगी ने एक जनपद के दौरे का उदाहरण देते हुए मतदाता सूची में गड़बड़ियों का जिक्र किया। उन्होंने बताया कि कहीं उम्र और पारिवारिक संबंधों में भारी विसंगतियां मिलीं, तो कहीं असम के मतदाता यूपी में दर्ज पाए गए। मुख्यमंत्री ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि हर बूथ से फर्जी, मृतक, शिफ्टेड और डुप्लीकेट नामों पर आपत्ति दर्ज कराएं। उन्होंने कहा कि एसआईआर में की गई मेहनत आगामी विधानसभा चुनाव में बड़ा लाभ देगी।
नए भारत की वैश्विक पहचान पर बोले सीएम
मुख्यमंत्री ने कहा कि बीते 11 वर्षों में भारत को लेकर दुनिया का नजरिया बदला है। आज वैश्विक मंच पर भारत का नेतृत्व साफ दिखाई देता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत बिना रुके, बिना झुके आगे बढ़ रहा है और उत्तर प्रदेश इस बदलाव का मजबूत स्तंभ बनकर उभरा है।
साढ़े 8 वर्ष में यूपी में व्यापक परिवर्तन
सीएम योगी ने कहा कि साढ़े आठ वर्षों में उत्तर प्रदेश में जो परिवर्तन आया है, वह डबल इंजन सरकार, पीएम मोदी के मार्गदर्शन और कार्यकर्ताओं की मेहनत का परिणाम है। उन्होंने कहा कि कभी बीमारू राज्य कहलाने वाला यूपी आज राजस्व सरप्लस राज्य बन चुका है और निवेश, पर्यटन व कानून व्यवस्था के मामले में देश के अग्रणी राज्यों में शामिल है।
पौने नौ लाख युवाओं को मिली सरकारी नौकरी
मुख्यमंत्री ने बताया कि बीते साढ़े आठ वर्षों में बिना भेदभाव लगभग पौने नौ लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी गई। इसके अलावा डेढ़ करोड़ से अधिक युवाओं को पारंपरिक उद्योगों और रोजगार से जोड़ा गया। बेहतर कानून व्यवस्था और निवेश के अनुकूल माहौल के चलते 15 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव धरातल पर उतरे हैं।
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के सहयोग की सराहना
सीएम योगी ने केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल का आभार जताते हुए कहा कि यूपी के विकास प्रस्तावों को केंद्र सरकार से हमेशा सहयोग मिला। ओडीओपी योजना, पैकेजिंग इंस्टीट्यूट और यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो के जरिए प्रदेश के उत्पादों को वैश्विक बाजार तक पहुंचाने का मार्ग प्रशस्त हुआ, जिससे हजारों करोड़ रुपये का कारोबार हुआ।
2017 से पहले और आज के यूपी का अंतर बताया
मुख्यमंत्री ने कहा कि 2017 से पहले उत्तर प्रदेश उपद्रव और अराजकता के लिए जाना जाता था, लेकिन आज वही प्रदेश उत्सव, विकास और आस्था का केंद्र बन चुका है। अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण और तीर्थ स्थलों के पुनरुद्धार को उन्होंने नए भारत की सांस्कृतिक चेतना का प्रतीक बताया।
प्रेरणा स्थल और अटल शताब्दी कार्यक्रम का जिक्र
सीएम योगी ने बताया कि 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी पर हर बूथ पर कार्यक्रम होंगे। लखनऊ में बने राष्ट्रीय प्रेरणा स्थल को देश और विचारधारा को समझने का केंद्र बताया गया, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में भव्य कार्यक्रम प्रस्तावित है।
यह भी पढ़ें: UP Old Age Pension : अब बुजुर्गों को बिना आवेदन मिलेगी पेंशन, योगी सरकार का बड़ा ऐलान
