योगी सरकार के नेतृत्व में लखनऊ ने 62,271 रूफटॉप सोलर इंस्टॉलेशन पूरे कर यूपी को 3 लाख से अधिक इंस्टॉलेशन का रिकॉर्ड दिलाया। 43 दिनों में 50,000 इंस्टॉलेशन पूरे हुए। वाराणसी, कानपुर, बरेली और आगरा जैसे जिलों ने भी शानदार प्रदर्शन किया।

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ ने सौर ऊर्जा के क्षेत्र में नया कीर्तिमान बनाया है। प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना (PMSGY) के तहत लखनऊ में अब तक 62,271 रूफटॉप सोलर इंस्टॉलेशन पूरे हो चुके हैं। यह संख्या राज्य के सभी जिलों में सबसे अधिक है। लखनऊ की इस उपलब्धि ने पूरे प्रदेश को 3 लाख से अधिक इंस्टॉलेशन का बड़ा लक्ष्य हासिल करने में अहम योगदान दिया है। यह योगी सरकार की मजबूत मॉनिटरिंग और जनता-केंद्रित नीतियों का स्पष्ट उदाहरण है।

लखनऊ शीर्ष पर, टीम वर्क का असर

योगी सरकार के निर्देशों पर लखनऊ जिला प्रशासन, यूपीनेडा और डिस्कॉम की टीम ने लगातार काम करते हुए यह उपलब्धि हासिल की। 62,271 इंस्टॉलेशन का यह आंकड़ा अन्य जिलों के लिए प्रेरणा बन गया है और बताता है कि सौर ऊर्जा को घर-घर पहुंचाने के लिए सरकार का प्रयास कितना प्रभावी है।

अन्य बड़े जिलों का मजबूत प्रदर्शन

लखनऊ के बाद कई जिलों ने भी शानदार काम किया है।

  • वाराणसी: 26,208 इंस्टॉलेशन
  • कानपुर नगर: 18,562 इंस्टॉलेशन
  • बरेली: 12,952 इंस्टॉलेशन
  • आगरा: 11,033 इंस्टॉलेशन

इसके अलावा प्रयागराज (9,719), रायबरेली (8,616), झांसी (7,674), बाराबंकी (6,477) और गोरखपुर (6,262) जैसे जिलों ने भी योजना की सफलता में महत्वपूर्ण योगदान दिया। सभी 75 जिलों में पीओ की नियुक्ति और 23 जिलों में इंस्टॉलेशन की मासिक दर दोगुनी करने से पूरे प्रदेश में समान और तेज विकास सुनिश्चित हुआ।

रिकॉर्ड गति- 43 दिनों में 50,000 इंस्टॉलेशन

योगी सरकार के मार्गदर्शन में सोलर इंस्टॉलेशन की रफ्तार छह गुना तक बढ़ी है। जहां पहले ढाई लाख इंस्टॉलेशन करने में 270 दिन लगे थे, वहीं आखिरी 50,000 इंस्टॉलेशन सिर्फ 43 दिनों में पूरे हो गए। इस तेज प्रगति से लाखों परिवारों को मुफ्त बिजली, कम बिजली बिल और अतिरिक्त आमदनी का लाभ मिल रहा है। आज उत्तर प्रदेश सौर ऊर्जा के मामले में देश के टॉप-3 राज्यों में शामिल हो चुका है, जो सीएम योगी के हरित विकास मॉडल को साकार करता है।