सार

चाचा की कोचिंग में आने वाली युवती से प्यार और शादी के बाद युवक ने सुसाइड कर लिया। युवक टीजीटी की तैयारी कर रहा था और बीएड आखिरी सेमेस्टर का छात्र था। शादी के बाद प्रेमिका के मुकरने से उसने यह कदम उठाया।

अलीगढ़: युवती के प्यार में धोखा खाए एक युवक ने मथुरा में दोस्त के फ्लैट पर सुसाइड कर लिया। सुसाइड से पहले उसने प्यार में धोखा खाने का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर जारी किया। आपको बता दें कि युवक ने गाजियाबाद के आर्य समाज मंदिर में 23 फरवरी को ही शादी की थी। परिजनों ने बताया कि युवक-युवती एक दूसरे से प्यार करते थे। दोनों 25 दिन पहले ही शादी की थी और इसके बाद अब युवक ने सुसाइड कर लिया।

चाचा के कोचिंग सेंटर में पढ़ने वाली छात्रा से हुआ युवक को प्यार

गोंडा कस्बा के नगला दरबार निवासी खवेश कुमार शर्मा(29) पुत्र सत्यपाल अपने तीन भाइयों में सबसे छोटा है। खवेश के चाचा का कोचिंग सेंटर है और उसे इसी सेंटर में आने वाली बीए की छात्रा से प्यार हो गया। प्यार परवान चढ़ा तो दोनों ने साथ में जीने-मरने की कसमें खा ली। इसके बाद गाजियाबाद के आर्य समाज मंदिर में 23 फरवरी को शादी भी कर ली। वहीं जब इस शादी की जानकारी युवती के परिजनों को हुई तो उन्होंने ऐतराज जताया। युवती ने अपने घरवालों के दबाव में युवक के साथ रहने से भी इंकार कर दिया।

युवक ने शादी को लेकर वकील से भी की बातचीत

सुसाइड से पहले बनाए गए वीडियो में युवक बता रहा है कि वह टीजीटी की तैयारी कर रहा था। उसका बीएड का आखिरी सेमेस्टर था। वहीं जब युवक ने प्रेमिका के शादी से मुकरने की बात वकील से की तो वकील ने कहा कि अगर युवती बयान से मुकर रही है तो वह (युवक) कानून के अनुसार आरोपित सिद्ध होगा। वीडियो में खवेश ने बताया कि वह पढ़ाई से भविष्य संवारना चाहता था लेकिन प्रेमिका ने धोखा दे दिया। अब उसके जीने का कोई भी फायदा नहीं है। युवक ने कहा कि अगर युवती उसके पक्ष में अपना बयान देती है तो वह इस वीडियो को डिलीट कर देगा अगर वह ऐसा नहीं करती है तो यह उसका आखिरी वीडियो होगा, जो उसकी मौत के बाद ही दिखेगा।

दरवाजा न खुलने पर दोस्त ने पुलिस से किया संपर्क

युवक की यह वीडियो जैसे ही दोस्त के पास पहुंची तो वह भागकर मथुरा के कृष्णानगर स्थित द्वारिकाधीश अपार्टमेंट के फ्लैट में पहु्ंचा। हालांकि दरवाजा न खुलने पर उसने पुलिस को बुलाया। दरवाजा तोड़कर जब अंदर दाखिल हुआ गया तो युवक का शव चादर के सहारे फंदे से लटक रहा था। पुलिस का कहना है कि अभी तक परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है। शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।

'सबके हाथ पैर जोड़ लिए... गरीब की किसी ने नहीं सुनी' छेड़खानी से परेशान छात्रा ने सुसाइड नोट में बयां किया दर्द, कहा- गुनहगार देखकर हैं हंसते