VI Recharge Plan: अनलिमिटेड डेटा की तलाश है लेकिन ज्यादा पैसे नहीं खर्च करने हैं तो वोडाफोन-आइडिया का ये प्लान जरूर देखें। जहां 56 दिनों के लिए मुफ्त अनलिमिटेड इंटरनेट मिलेगा। 

इस वक्त टेलीकॉम कंपनियों में ग्राहकों के लिए होड़ मची हुई है। जियो-एयरटेल के बाद यदि किसी कंपनी का सिम सबसे ज्यादा लोग इस्तेमाल करते हैं तो वह VI है। भारत में अभी भी 20 करोड़ से ज्यादा लोगों के पास वोडाफोन-आईडिया सिम है। यूजर्स तो रिझाने के लिए अक्सर एक से बढ़कर रिचार्ज प्लान लाते रहते हैं। यदि आप भी कुछ बढ़िया और अनलिमिटेड डाटा ढूंढ रहे हैं तो तलाश खत्म हो गई है।

दअरसल, वोडाफोन-आइडिया ने एक ऐसा प्लान भी रिचार्ज किया है, जहां आप हर दिन जितना चाहे उतना डेटा इस्तेमाल कर सकते हैं। खास बात है, इसकी वैलेडिटी एक दो दिन नहीं बल्कि पूरे 56 दिनों की है और कीमत भी ज्यादा नहीं है। तो चलिए जानते हैं इस पैक के बारे में।

ये भी पढ़ें- Tesla Battery Tech : टेस्ला की बैटरी इतनी लंबी रेंज कैसे देती है? जानें साइंस

ये भी पढ़ें- iPhone का भी 'बाप' होगा Vivo V60 Pro Max ! स्टोरेज से कैमरा तक सारी डिटेल जानें यहां

ये भी पढ़ें- iPhone 17 Pro Max कहां सबसे सस्ता? अमेरिका, दुबई या भारत जानें प्राइस फर्क !

698 रुपए में अनलिमिटेड डेटा

VI का ये प्लान मात्र 698 रुपए में खरीदा जा सकता है। जहां हर रोज डेटा की टेंशन भी नहीं रहेगा। जितना चाहें उतना अनलिमिटेड डेटा इस्तेमाल कर सकते हैं। ये पैक 56 दिनों तक मान्य रहेगा।

  • 698 vi recharge plan detail
  • 56 दिनों के लिए अनलिमिटेड डेटा
  • दो महीनों के लिए अनलिमिटेड कॉल्स
  • 100SMS हर रोज
  • अनलिमिटेड डेटा का इस्तेमाल पर्नसल इस्तेमाल के लिए किया जा सकता है, ये किसी भी तरह के कॉर्मशियल यूज के लिए नहीं है।
  • ध्यान देने वाली बात है, इस पैक में कोई भी Ott subscription नहीं मिलेगा।
  • क्यों चुनें- ये पैक उन लोगों के लिए बढ़िया है, जो अनलिमिटेड डेटा की चाहत रखते हैं। लंबी वैलेडिटी इसे और भी खास बनाती है।
  • क्यों ना चुनें- जिन लोगों को अनलिमिटेड डेटा और Ott सब्सब्रकिप्शन चाहिए उनके लिए ये रिचार्ज पूरा नहीं पड़ पाएगा।