- Home
- Technology
- Tech News
- Airtel Recharge: ₹100 में पाएं 5GB हाईस्पीड डेटा, 30 दिन की वैलेडिटी और भी बहुत कुछ
Airtel Recharge: ₹100 में पाएं 5GB हाईस्पीड डेटा, 30 दिन की वैलेडिटी और भी बहुत कुछ
Airtel Recharge: आप भी क्रिकेट प्रेमी हैं और IPL मैचेस का फ्री में मजा लेना चाहते हैं तो एयरटेल लाया है एक शानदार रिचार्ज ऑफर। एयरटेल के इस क्रिकेट पैक में आपको 100 रुपए में 30 दिनों की वैलेडिटी के साथ 5GB डेटा और भी बहुत कुछ मिल रहा है।

Airtel का 100 रुपए वाला रिचार्ज प्लान
Airtel के 100 रुपए वाले रिचार्ज प्लान में आपको 30 दिनों की वैलेडिटी मिलती है। इसके अलावा इसमें 5GB हाईस्पीड डेटा भी मिलता है।
Airtel के इस प्लान में JioHotstar Mobile की 30 दिन की वैलेडिटी
Airtel के 100 रुपए वाले इस रिचार्ज प्लान के साथ JioHotstar Mobile की 30 दिनों की वैलेडिटी भी मिलती है।
लिमिट खत्म होने पर 50 पैसे प्रति MB के हिसाब से पाएं डेटा
डेटा लिमिट खत्म होने के बाद इसमें आपको 50 पैसे प्रति MB के हिसाब से डेटा मिलेगा। आपको एडिशनल डेटा की जरूरत पड़ती है तो आप इसे खरीद सकते हैं।
इस रिचार्ज के लिए आपके पास एक्टिव बेस प्लान होना जरूरी
ध्यान रहे कि 100 रुपए वाले इस प्लान के लिए आपके पास एक्टिव बेस प्लान होना जरूरी है। क्योंकि ये रिचार्ज सिर्फ एक डेटा वाउचर है।
IPL क्रिकेट प्रेमियों के लिए बेस्ट है ये Airtel प्लान
ये प्लान उन क्रिकेट प्रेमियों के लिए अच्छा है, जो इन दिनों IPL देखना चाहते हैं। साथ ही उन्हें एक्स्ट्रा डेटा की जरूरत पड़ती है। इसमें आपको जियोहॉटस्टार का एडिशनल बेनीफिट मिल रहा है।
100 रुपए में JioHotstar का एक्सेस
इस 100 रुपए वाले प्लान के साथ कंपनी JioHotstar का मोबाइल एक्सेस दे रही है। इसका बेस प्लान 149 रुपए का आता है।
टेक समाचार: In depth coverage of tech news (टेक न्यूज़) in Hindi covering tech gadget launches, price & specification & LIVE updates at Asianet News

