सार
टेलीग्राम के CEO पावेल दुरोव ने उन महिलाओं को मुफ़्त IVF ट्रीटमेंट देने का ऑफर दिया है जो उनके स्पर्म का इस्तेमाल करने को तैयार हैं। अल्ट्राविटा फर्टिलिटी क्लिनिक के साथ मिलकर पावेल यह सुविधा उपलब्ध करा रहे हैं। उनका दावा है कि इसका मकसद बांझपन से जूझ रहे कपल्स और महिलाओं की मदद करना है।
अल्ट्राविटा के फर्टिलिटी क्लिनिक की वेबसाइट पर इस सुविधा का विज्ञापन दिया गया है। क्लिनिक का कहना है कि मशहूर उद्यमी पावेल दुरोव के स्पर्म से क्लिनिक में मुफ़्त IVF कराया जा सकता है और ट्रीटमेंट के दौरान बेहतरीन देखभाल और विशेषज्ञ डॉक्टरों की सेवाएं दी जाएँगी।
वेबसाइट पर दिए गए निर्देशों के मुताबिक, पावेल दुरोव के स्पर्म से IVF कराने की इच्छुक महिलाओं को क्लिनिक से संपर्क करके पहला कंसल्टेशन बुक करना होगा। 37 साल से कम उम्र की स्वस्थ महिलाओं को ही इसके लिए योग्य माना जाएगा। इसके बाद डॉक्टर से मिलकर IVF ट्रीटमेंट के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी। क्लिनिक के अधिकारियों ने बताया कि ज़रूरी टेस्ट के बाद ही ट्रीटमेंट के लिए योग्यता का फैसला लिया जाएगा।
टेलीग्राम CEO पावेल दुरोव पहले ही खुलासा कर चुके हैं कि उनके सौ से ज़्यादा बच्चे हैं। उन्होंने बताया था कि स्पर्म डोनेशन के ज़रिए उनके बच्चे हुए हैं।