मिर्जापुर 2: प्रोड्यूसर्स ने मांगी राइटर सुरेंद्र मोहन पाठक से माफी, वेब सीरीज से हटेगा विवादित सीन

Oct 31 2020, 04:16 PM IST

'मिर्जापुर 2' के एक सीन को लेकर उठे विवाद में वेब सीरीज के मेकर्स ने हिंदी उपन्यासकार सुरेंद्र मोहन पाठक से माफी मांग ली है। इसके साथ ही उन्होंने सीरीज से विवादित सीन हटाने की बात भी कही है। फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी की प्रोडक्शन कंपनी एक्सेल एंटरटेनमेंट के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से माफीनामा शेयर किया गया है। सुरेंद्र मोहन पाठक ने सीरीज के मेकर्स पर कॉपीराइट एक्ट के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए नाराजगी जाहिर की थी। विवाद सीरीज के एपिसोड नं. 3 में दिखाए गए उस सीन को लेकर था, जिसमें कुलभूषण खरबंदा पाठक का नॉवेल 'धब्बा' पढ़ते दिखाई दिए और वॉयस ओवर में इरॉटिक सीन को डिस्क्राइव किया गया।

मिर्जापुर 2: गद्दी के लिए भिड़ेंगे कालीन भैया और गुड्डू, फिर मचेगा भौकाल, इस दिन ओटीटी पर होगी रिलीज

Oct 12 2020, 03:05 PM IST

मिर्जापुर अमेजन के ऑफिशियल ट्वीटर हैंडल पर नया टीजर रिलीज किया गया है। इस पर कैप्शन लिखा है- खास लाए हैं आपके लिए दोनों पक्षों का संदेश #Mirzapur2. नए टीजर में मिर्जापुर पर नियंत्रण पाने के लिए कालीन भैया-मुन्ना भैया और गुड्डू-गोलू के बीच गद्दी की लड़ाई देखने को मिल रही है। टीजर में कालीन भैया और गुड्डू के बीच मिर्जापुर की गद्दी को लेकर जंग देखने को मिली। दोनों ही इस गद्दी को हथियाने अपनी-अपनी चाल चल रहे हैं। बता दें कि वेब सीरिज 23 अक्टूबर को ओटीटी पर रिलीज होगी। मिर्जापुर की लोकप्रियता ने इसे अपने आप में एक ब्रांड बना दिया है।