कार से उतरते ही भरत नाट्यम करने लगी Adah Sharma? कातिल अदाओं ने लगाई आग
मॉडर्न जमाने में बॉलीवुड स्टार्स की अदाएं सोशल मीडिया पर खूब वायरल होती हैं। यहां हम बात करेंगे अदा शर्मा की, जिनका एक थ्रोबैक धमाकेदार वीडियो इस समय खूब लाइक और शेयर किया जा रहा है।

साल 2018 में Kiki Challenge का एक वायरल वीडियो रेडिट के r/GossipComrades पर शेयर किया गया है। इसमें अदा ने भरत नाट्यम स्टाइल में कमाल कर दिया।
व्हाइट आउटफिट में कार से उतरते ही वे कातिल अदाएं दिखाते हुए ठुमके लगा रही हैं। आम्रपाली जैसी ग्रेस के साथ उनके डांस ने फैंस को दीवाना बना दिया। भरत नाट्यम में ट्रेडीशनल आउटफिट में वे हमेशा की तरह सुंदर लग रही हैं।
अदा शर्मा सिर्फ एक्ट्रेस नहीं, ट्रेंडसेटर हैं। 'द केरला स्टोरी' जैसी सुपरहिट फिल्मों से फेमस हुईं, लेकिन उनकी भरत नाट्यम स्किल्स भी कमाल की हैं। उनके क्लासिकल मूव्स ने फैंस को क्रेजी कर दिया है।
अदा शर्मा के डांस में उनकी शानदार अदाएं, आंखों की मुद्राएं, हाथों की कलाए सब परफेक्ट दिखाई दे रहा है। ये वीडियो वायरल हो गया है।
Adah Sharma made kiki challenge in 2018
byu/DifferentMaize9794 inGossipComrades
फैंस ने इस पर जोरदार कमेंट किए हैं। एक शख्स ने लिखा- "अदा की ग्रेस किलर है!" फैंस ने इस पर जोरदार कमेंट किए हैं। एक शख्स ने लिखा- "अदा की ग्रेस किलर है!" कुछ ने लिखा, “भरत नाट्यम + चैलेंज = परफेक्शन।” कुछ लोगों ने तगा कि, यह वीडियो दिखाता है कि अदा की मल्टीटैलेंटेड पर्सनालिटी कैसे फैंस को बांधे रखती है।

