पिता और बेटी का रिश्ता सबसे अनोखा होता है। दोनों के बीच शानदार बॉडिंग दिखाई देती है। यहां जो वीडियो हम शेयर कर रहे हैं, उसमें एक छोटी बच्ची अपने पिता के कंधों पर मस्ती करती दिखाई दे रही है। वो भी जब पिता साइकिल चला रहा होता है।  

Father Joyfully Cycles Home With Daughter: बच्चों के लिए पिता असली हीरो होता है। जब तक वो दुनियादारी में नहीं फंसते हैं, पिता उनके लिए वो शख्स होता है, जो कुछ भी कर सकता है। वो उसे हर वो चीज लाकर दे सकता है, जिसकी इच्छा उसने कभी की हो। गरीब हो या अमीर, बच्चों के लिए हर माता-पिता बेस्ट करना चाहते हैं। हर बच्चे की इच्छा होती है कि स्कूल लाने ले जाने के लिए उसके परेंटस ही आए। वहीं पिता के साथ घर लौटने की खुशी अलग ही होती है। खासकर बेटी और पिता का रिश्ता तो बेहद खास होता है। वो पापा की परी कहलाती हैं।

यूजर्स ने बताया असली पापा की परी 

रैडिट अकाउंट incredible_indians पर शेयर किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि साइकिल पर एक शख्स अपनी बेटी को स्कूल से लेकर लौट रहा है। वो साइकिल चला रहा है, बेटी उसके कंधों पर बैठी है। वो इतनी मस्ती कर रही है, जैसे किसी कार या एयरोप्लेन में बैठी है। उसकी खुशी को हर शख्स महसूस कर रहा है, जिसने उसे लाइव देखा है, या फिर इस वीडियो को देखा। क्लिप में देखा जा सकता है, बच्ची पिता के कंधे पर बैठकर परेड करती दिख रही है। वहीं पिता अपने कंधों से बस्ता टांगे हुआ है।

पिता के साथ दिखी बेटी की बॉडिंग

बचपन की मासूमियत के साथ पिता का प्यार बेहद अनमोल होता है, जो हर बच्चे के लिए बेहद खास और सुरक्षा देने वाला होता है। जब पिता अपनी बेटी को स्कूल से लेकर घर साइकिल पर ले जाता है, तो वह सिर्फ एक सफर नहीं, बल्कि अपने जज़्बातों की कहानी कहता है। बच्ची की स्माइल, पिता के कंधों पर बैठकर परेड की तरह एक्ट करना और उनकी सुरक्षा की भावना इस छोटी-छोटी एक्टिवटी में बड़ी खुशी तलाशती है। यहां शेयर किए गए वीडियो में ऐसा लग रहा है मानो बच्ची हवा में तैर रही हो, और पिता उसका सबसे बड़ा सहारा बन गया है। 

पिता के कंधों पर बच्ची की खुशियों का संसार, दिन बना देगा वीडियो-