स्कूली लड़कियों का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जहां वे एक दूसरे के साथ फइट करती दिख रही हैं। बैग चैकिंग के नाम पर ये लड़ाई शुरु होती है। जो बाद में एक दूसरे को घायल करने तक पहुंच जाती है। 

वायरल न्यूज, girls freestyle fight on road video goes viral sadak par ladkiyon ki ladai । लड़कों की बीच अक्सर सड़क पर कहासुनी हो जाती है। कुछ मौकों पर बहस हाथापाई पर भी उतर जाती है। हालांकि लड़कियों के बीच भी गर्मागर्म तकरार देखने को मिल जाती है, लेकिन बीच सड़क पर बाल पकड़कर लड़ाई के सीन विरले ही दिखते हैं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जहां दो युवा लड़कियां एक दूसरे पर एकदम पिल पड़ी। वे फ्री स्टाइल में लात, हाथ चला रही है। एक दूसरे को गालियां भी दिए जा रही हैं। वहीं दूर खड़ा शख्स इस कैट फाइट को बड़े आराम से अपने मोबाइल पर रिकॉर्ड कर रहा है। अब ये क्लिप ऑनलाइन वायरल हो गई है।

तीन लड़कियों के बीच हुआ विवाद

सोशल मीडिया पर कब क्या वायरल हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकता है। इस प्लेटफॉर्म पर नेचुरल फाइटिंग वीडियो खूब पसंद किए जाते हैं । वो भी यदि लड़कियों के बीच लड़ाई हो जाए, फिर तो लोग इसे बड़े इंटरेस्ट के साथ देखते हैं। @gharkekalesh ने अपने एक्स अकाउंट पर जो वीडियो शेयर किया है, इसमें तीन लड़कियां दिख रही है। ग्रीन टी शर्ट वाली लड़की व्हाइट टी शर्ट वाली लड़की कै बैग की तलाशी ले रही है। वो कुछ दिखा पाती इससे पहले ग्रीन टी शर्ट वाली लड़की सामने वाली गर्ल को थप्पड़ जड़ देती हैं। इसके बाद तो दोनों के बीच दे दनादन शुरु हो जाता है।

Scroll to load tweet…


सोशल मीडिया यूजर्स ने दिए मजेदार कॉमेन्ट

किसने किस को ज्यादा मारा ये तो ठीक-ठीक नहीं कहा जा सकता लेकिन ग्रीन टी शर्ट वाली लड़की को नेटीजन्स ने ज्यादा अग्रेसिव बताया है। वहीं तीसरी लड़की के तमाशा देखे जाने को भी यूजर्स ने आड़े हाथों लिया है। वहीं एक नेटीजन्स ने इंटरस्टिंग सवाल किया है, जिसके मुताबिक आखिर लड़कियां लड़ाई में सबसे पहले बाल ही क्यों पकड़ती हैं।

ये भी पढ़ें- 

Viral Video : दुल्हन ने भींची ऐसी मुठ्ठी, दूल्हे की हो गई सिट्टी-पिट्टी गुम