सार
hurun india wealth report 2021 : हुरुन इंडिया वेल्थ रिपोर्ट में चौंकाने वाले खुलासे हुए है. रिपोर्ट में कहा गया है कि 2021 में भारत में 11 फीसदी करोड़पतियों की संख्या बढ़ी है.
ट्रेंडिंग डेक्स : कोरोना महामारी (corona pandemic) की वजह से देश की अर्थव्यवस्था चरमरा गई थी, लेकिन इस दौरान अमीरों की संख्या में भारी बढ़ोतरी देखने को मिली है। दरअसल इस संबंध में एक रिपोर्ट समाने आई है, जिसमें चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। हुरुन इंडिया वेल्थ रिपोर्ट (hurun india wealth report 2021 ) 2021 के अनुसार कोरोना महामारी के दौरान वर्ष 2021 में करोड़पतियों की संख्या में 11 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। रिपोर्ट में अमीरों की लाइफस्टाइल को लेकर कई खुलासे किए गए हैं. आइए जानते हैं..
ये भी पढ़ें- Ukraine Crisis: कम नहीं हुआ यूक्रेन पर हमले का खतरा, अमेरिका का दावा रूस ने सीमा पर जुटाए 7 हजार और सैनिक
मुंबई में सबसे ज्यादा धनकुबेर
रिपोर्ट कहा गया है कि पिछले साल देश में 'डॉलर मिलियनरी' यानी लगभग 7 करोड़ रुपये की नेटवर्थ वाले परिवारों की संख्या में 11 प्रतिशत की वृद्धि हुई है और अब इनकी संख्या बढ़कर 4.58 लाख हो गई है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि मुंबई में सबसे ज्यादा 20,300 डॉलर मिलियनरी' हैं, वहीं इस मामले में दिल्ली 17,400 डॉलर मिलियनरी परिवार के साथ दूसरे नंबर और कोलकाता 10,500 ‘डॉलर मिलियनरी’ परिवार के साथ तीसरे नंबर पर है।
यह भी पढ़ें- अजब-गजब: कश्मीर में हुई अनोखी घटना, पहाड़ से निकली नदी बीच रास्ते में हुई गायब, खोजने के लिए सरकार ने बनाई टीम
देश में और बढ़ेगी अमीरों की संख्या
इतना ही नहीं रिपोर्ट में दावा किया गया है कि आगे वाले पांच सालों में यह संख्या और भी बढ़ सकती है और 2026 तक ऐसे परिवारों की संख्या में 30 फीसदी वृद्धि हो सकती है और अमीर परिवार की संख्या 4.58 लाख से बढ़कर 6 लाख तक पहुंच सकती है।
गरीब और अमीर के बीच तेजी से बढ़ रही असमानता
इन आंकड़ों को देखकर यही पता चल रहा है कि देश में गरीब और अमीर के बीच तेजी से असमानता बढ़ रही है। बता दें कि हाल ही में ऑक्सफैम की रिपोर्ट आई थी, जिसमें भारत में तेजी से बढ़ रही गरीब और अमीर के बीच असमानता पर चिंता जताई गई थी। अब हुरुन इंडिया वेल्थ रिपोर्ट 2021 में भी इस बात का खुलासा हुआ है, जिससे निष्कर्ष निकलता है कि आने वाले वक्त में भारत में तेजी से अमीरों की संख्या बढ़ेगी।
लोगों की आय बढ़ी लेकिन खुशियां तेजी से घटी
हालांकि, कोरोना महामारी के दौरान अमीरों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ, लेकिन निजी व पेशेवर जिंदगी में खुशहाली की बात करें तो इसमें भारी गिरावट दर्ज की गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, वर्ष 2021 में 66 फीसदी लोग अपनी निजी व पेशेवर जिंदगी से खुश है, जबकि 2020 में यह आंकड़ा 72 फीसदी था। रिपोर्ट के मुताबिक, 36 फीसदी भारतीय अमीरी रुपये का लेन-देन में ई-वॉलेट या यूपीआई को पसंद करते हैं। बता दें कि साल 2020 में यह संख्या 18 फीसदी थी।
यह भी पढ़ें- लोग मजबूरी में खाते हैं इंसानी मांस, मिलेंगी दुनिया की सबसे खुबसूरत लड़कियां, पढ़ें यूक्रेन से जुड़े रोचक तथ्य
70 फीसदी लोग भारत की शिक्षा व्यवस्था से खुश नहीं
सर्वे में कहा गया है कि 70 फीसदी लोग भारतीय की शिक्षा व्यवस्था से खुश नहीं है, इन लोगों को कहना है कि वे अपने बच्चों को पढ़ने के लिए विदेश भेजना चाहेंगे। विदेशों में उनकी पसंदीदा जगहों में अमेरिका (29 फीसदी) पहले स्थान पर है। वहीं दूसरे स्थान पर ब्रिटेन (19%), तीसरे स्थान पर न्यूजीलैंड (12%) और चौथे स्थान पर जर्मनी (11%) है।
मर्सिडीज बेंज सबसे पसंदीदा कार
रिपोर्ट में कहा गया है कि भारतीय अमीरों को मर्सिडीज बेंज कार बेहद पसंद है और वे हर तीन साल में अपनी कारों को चेंज करते हैं। मर्सिडीज-बेंज के बाद रोल्स-रॉयस और रेंज रोवर लोगों को पसंद है। लैंबॉर्गिनी सबसे पसंदीदा लग्जरी स्पोर्ट्स कार ब्रांड है।
ताज सबसे पसंदीदा होटल
वहीं पसंदीदा होटल की बात करें भारतीय अमीरों को होटल ताज बहुत ही पसंद है। इसके बाद लोगों को ओबेरॉय और लीला होटल पंसद है। ज्वेलरी की बात करें तो भारतीय अमीरों को तनिष्क ज्वेलरी ब्रांड सबसे अधिक पसंद है। वहीं रोलेक्स सबसे पसंदीदा वॉच ब्रांड है, इसके बाद कार्टियर और ऑडेमर्स पिगुएट हैं। गल्फस्ट्रीम सबसे पसंदीदा निजी जेट ब्रांड है,इसके बाद बोइंग और एयरबस का स्थान है।
यह भी पढ़ें- अचानक क्यों समुद्र में बहने लगीं सैंकड़ों लग्जरी कारें, सामने आई चौंकाने वाली वजह
शेयर बाजार-रियल एस्टेट निवेश करना पसंद करते है भारतीय धनकुबरे
वहीं 31% लोगों का मानना है कि कर का भुगतान सामाजिक उत्तरदायित्व का निर्धारक है. सर्वे के मुताबिक, करोड़पतियों के लिए शेयर बाजार और रियल एस्टेट निवेश का पसंदीदा विकल्प बना हुआ है।
यह भी पढ़ें- ये है Super Human, कभी देखा है ऐसा फौलादी शख्स, सिर पर हेल्मेट और सीने पर एयरबैग सी सुरक्षा