सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक पति ने अपनी पत्नी के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का पर्दाफाश किया है। यह घटना तब घटी जब पूरा परिवार एक साथ मौजूद था।

वायरल न्यूज । पति-पत्नी के बीच विश्वास का रिश्ता होता है, शादी के बाद ये पूरी उम्मीद की जाती है कि दोनों एक दूसरे को चीट नहीं करेंगे। लेकिन अब ख्वाहिशों को दबाने का समय चला गया है। अब लोग वही करते हैं जो वो करना चाहते हैं। हालांकि एक समय ऐसा आता है जब उनकी पोल खुल जाती है। सोशल मीडिया पर एक पत्नी की बेवफाई का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। पति ने अपनी पत्नी का एक्सट्रा मैरिटल अफेयर को ऐसे समय उधेड़ा जब पूरी रिलेटिव एक जगह मौजूद थे।

पत्नी का एमएमएस मिलते ही शॉक्ड हुआ पति

वीडियो विदेशी है, जानकारी के मुताबिक एक दिन अचानक पति को एक एमएमएस मिलता है जो उसकी पत्नी और उसके एक फ्रेंड का था। इसमें दोनों इंटीमेट होते नजर आ रहे हैं। इसके बाद पति खामोशी से पत्नी के खिलाफ सबूत जुटाता है। इस बीच उसकी वाइफ बताती है कि वो प्रेगनेंट है। सात महीने बाद जब बेबी शॉवर पार्टी रखी जाती है तो पति अपने और पत्नी के सभी रिलेटिव को बुलाता है। वो उस शख्स को भी बुलाता है, जो उसकी पत्नी के साथ वीडियो में दिखाई दिया था।

महिला की सच्चाई आई सबके सामने

क्लिप की शुरुआत में इस शख्स का वकील बेबी शॉवर को एनाउंस करता है । वो बच्चे के पिता के नाम का खुलासा करता है। ये सुनकर सभी शॉक्ड रह जाते हैं। दरअसल ये नाम महिला के प्रेमी का होता है। इस पर सवाल उठाने से पहले वो बच्चे की डीएनए रिपोर्ट, महिला के अवैध संबंधों के वीडियो और दूसरे एविडेंस पेश करता है। इसके बाद सभी लोग इस महिला को खरी खोटी सुनाते हुए पार्टी छोड़कर चले जाते हैं।

Scroll to load tweet…

 पति-पत्नी के बीच अलगाव की मुख्य वजह है बेवफाई

 ये वीडियो देखकर लोगों ने तीखे कॉमेन्ट किए हैं, जिसके मुताबिक बदले हालातों में शक करने वालों की संख्या भले ही घटी हो लेकिन भरोसा तोड़ने वालों तादाद बढ़ गई है। अब पत्नी और पति अपनी पर्सनल लाइफ की दुहाई देकर एक दूसरे को धोखा देने से नहीं चूकते।

ये भी पढ़ें- 

Mumbai की सड़कों पर दौड़ा रही थी Royal Enfield, अचानक हुआ हादसा, Video Viral