पाकिस्तान में लूट के दौरान दुकानदार की बेटी ने अपने सिक्के/टॉफी से लुटेरे को पिघलाया। लुटेरे ने पैसे वापस किए, माफी माँगी और बच्ची को दुलारकर चला गया। वीडियो वायरल है।

Pakistani Daughter Father Heartwarming Viral Video: बेटियां पापा की परी कही जाती हैं। वे हर हाल में अपने पिता का साथ देती हैं। यहां हम एक ऐसी घटना के बारे में आपको बता रहे हैं। जहां एक लुटेरा चाकू की नोंक पर दुकानदार को लूटने आय़ा था। उसने गल्ले की पूरी रकम निकलवा ली। वहीं दुकानदार के जेब से भी सभी पैसे ले लिए । वो बार-बार दुकानदार को झापड़ भी मार रहा था। ये सब नजारा पास ही बैठी दुकानदार की बेटी भी देख रही थी। पिता को पिटता देख उससे नहीं रहा गया और उसने अपने पास रखी एक टॉफी लुटेरे को देते हुए पापा को छोड़ने के लिए कहा। ये देख कर लूट के इरादे से आय़ा शख्स का दिल पसीज गया। उसने इस दुकानदार के पूरे पैसे लौटा दिए। उसने अपने किए पर माफी भी मांगी। इसके बाद तकरीबन एक साल की इस बच्ची को दुलार किया। सॉरी बोला औऱ तेज कदमों से दुकान के बाहर चला गया।

पिता को पिटता देख बेटी ने दिखाया साहस

यह कहानी एक वायरल वीडियो पर बेस्ड है, जिसमें पिता-पुत्री के रिश्ते की मासूमियत और इमोशन हर किसी के दिल को छू रहे हैं। सोशल मीडिया पर शेयर जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान में एक ग्रॉसरी शॉप पर एक लुटेरा चाकू की नोंक पर पैसे और सामान लूटने आता है। वह दुकान में मौजूद पूरी नगदी और दुकानदार की जेब के सारे पैसे निकलवा लेता है, बार-बार धमकाता भी है। इस दौरान छोटी-सी बेटी अपने पापा को पिटता हुआ देखकर सहम जाती है। कुछ पल बाद बच्ची अपने पास रखा एक क्वाइन या टॉफी ( वीडियो में स्पष्ट नहीं) लुटेरे की तरफ बढ़ाकर कहती है, "पापा को छोड़ दो।" मासूम बच्ची की इस इमोशनल अपील से लुटेरे का दिल पिघल जाता है।

बच्ची को दुलारकर लुटेरे ने बख्शी जान 

वीडियो में देखा जा सकता है कि लुटेरे के भाव बच्ची को देखने के बाद अचानक बदल जाते हैं। वह वह अपनी जेब के पूरे पैसे दुकानदार को लौटा देता है। वह बच्ची से माफी मांगता है, उसे प्यार करता है और फिर बिना कोई नुकसान पहुंचाए यहां से चला जाता है। इस पूरी घटना का फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा, जिसे देखकर लोग बच्ची के साहस और मासूमियत की खूब तारीफ हो रही हैं।