सार
सांप से लगभग हर इंसान को डर लगता है। डर लगना भी लाजमी है सांप के काटने से इंसान की मौत तक हो जाती है। इसलिए ज्यादातर लोगों को इससे डर लगता है लेकिन इस वक्त सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल है। जिसमें एक छोटा बच्चा सांप से खेलता दिख रहा है।
वायरल डेस्क। सांप का नाम सुनते ही अधिकांश लोगों के मन में सिरहन पैदा होने लगती है। सांप से डरना आम बात है। अगर सांप सामने आ जाए तो क्या होगा भगवान ही जानें। बच्चों से लेकर बूढे तक सभी सांप से डरते हैं। यह जमीन पर रेंगने वाला जीव है। जिसपर नजर पड़ने पर पैर रखा को सांप का हमला निश्चित है। लेकिन इस वक्त सोशल मीडिया पर एक चौंकाने वाला वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि कैसे एक छोटा बच्चा बिना किसी डर के सांप के साथ खेल रहा है। वहीं जिसने भी वीडियो को देखा वो हैरान रह गया।
सांप के साथ खेलता दिखा बच्चा
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप भी देख सकते हैं कि कैसे एक छोटा बच्चा बिना किसी डर के सांप से खेल रहा है। वह सांप के पीछे-पीछे चल रहा है। यहां तक बच्चा सांप को पकड़ तक रहा है। इस वीडियो को @raj_meena_3262 नाम के इंस्टाग्राम यूजर्स द्वारा पोस्ट किया गया है। पोस्ट होते ही वीडियो वायरल हो गया। इसे अभी तक हजारों लाइक्स मिल चुके हैं। वहीं सोशल मीडिया यूजर्स इसे बच्चे की जान के साथ खिलवाड़ बता रहे हैं।
मां-बाप पर सवाल खड़े कर रहे लोग
वीडियो वायरल होने पर यूजर्स के भी तमाम तरह के रिएक्शन सामने आ रहे हैं। कुछ यूजर्स का कहना है कि आखिर सांप जैसे जहरीले जीव के साथ कैसे कोई मां-बाप बच्चे को खेलने दे सकते हैं। कुछ लोगों ने वीडियो बनाने वाले शख्स पर भी नराजगी जताते हुए कहा कि वीडियो बनाने की बजाय बच्चे को सांप से दूर करना चाहिए था। वहीं कछ लोगों ने बच्चे की निडरताकी तारीफ करते हुए कहा कि वाकई में ये दृश्य हैरान करने वाला है।
ये भी पढ़ें- कभी देखा है किसी सांप को Potty करते, अगर नहीं तो अब देख लीजिए ये Video
ये भी पढ़ें- कभी देखा है सांप का बगीचा? यहां डाल-डाल पर लटकते हैं जहरीले सांप, कलेजा हिला देगा यह VIDEO