सार

वीडियो को देखर सोशल मीडिया यूजर्स ने कई तरह के कमेंट्स किए। एक यूजर ने लिखा, Nooooooo। देखो इसे। इसलिए मैं उन खुली बेकरी से कुछ भी नहीं खाता हूं। 

लंदन. सोशल मीडिया पर एक शॉप के अंदर घूमते हुए चूहों का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो यूके के एक सुपरमार्केट का है। वीडियो को बनाने वाले व्यक्ति का कहना है कि उसने शॉप में रखी पेस्ट्री के ऊपर रेंगते हुए चूहे देखे। इसके बाद उसने ये वीडियो बना लिया।  

वीडियो वायरल होने के बाद जांच शुरू
एंथनी मिट्सन नाम के वीडियोग्राफर ने इस वीडियो को कैप्चर किया। वीडियो में दिख रहा है कि दो चूहे रेंगते हुए बटर से ऊपर से भाग रहे हैं। ये क्लिप तेजी से वायरल हो रही है, जिसके बाद सुपरमार्केट की काफी भद्द पिटी। अब सुपरमार्केट के प्रवक्ता ने कहा कि वे इसकी जांच करा रहे हैं। 

View post on Instagram
 

सोशल मीडिया पर रिएक्शन
वीडियो को देखर सोशल मीडिया यूजर्स ने कई तरह के कमेंट्स किए। एक यूजर ने लिखा, Nooooooo। देखो इसे। इसलिए मैं उन खुली बेकरी से कुछ भी नहीं खाता हूं। एक अन्य ट्विटर यूजर ने कहा, यह वीडियो बताता है कि सुपरमार्केट को इस तरह से खुले में पेस्ट्री बेचना बंद करने की जरूरत है। यहां सिर्फ चूहे ही नहीं बल्कि मक्खियां भी हैं। एक शॉपकीपर ने कहा कि उन्हें नहीं लगता है कि अब वहां से कोई कस्टमर कुछ भी खरीदेगा। 

2016 में लगा था 6 करोड़ रुपए का जुर्माना
2016 में, सुपरमार्केट की दिग्गज कंपनी Asda पर 6 करोड़ रुपए (£ 664,000) का जुर्माना लगाया गया था। वहां भी चूहे के संक्रमण की वजह से बेकरी को दस दिनों के लिए बंद करना पड़ा था।  

ये भी पढ़ें..

Rough Sex के दौरान लड़की की मौत, लेकिन जब कोर्ट ने दोषी प्रेमी को सजा सुनाई तो छिड़ा विवाद

पेट से निकली 1 किलो नुकीली कील, नट-चाकू, डॉक्टर ने बताया- शराब छोड़ने की वजह से मरीज की ये हालत हुई

कोरोना को मिटाने के लिए गेमचेंजर साबित होगी ये दवा, मरने से बचाने में है शानदार रिकॉर्ड

रात भर खर्राटे भर सोते रहे माता-पिता, बिस्तर के नीचे दबी रही 18 दिन की बच्ची, तड़प-तड़प कर हुई मौत

40 साल का वर्जिन शख्स ढूंढ रहा गर्लफ्रेंड, लेकिन ऐसी शर्त रख दी है कि 5 साल से लड़की ही नहीं मिली

बढ़ा हुआ वजह कम होना-स्किन की शाइनिंग, शराब छोड़ने पर बॉडी में क्या-क्या बदलाव होते हैं