रेडिट पर शेयर CCTV क्लिप में नौकरानी किचन में अकेली घुसकर सिगरेट जलाती है, मालिक की तरफ देखते हुए कश लेती है। फिर अलमारी खोलकर कीमती सामान जेब में ठूस लेती है। मालिक ने बताया, रोज चोरी और सिगरेट राख से शक हुआ।
Maid's Disgusting act was caught on CCTV: घर के कामों में हेल्प के लिए रखे जाने नौकर-नौकरानियों पर भरोसा करना बड़ा मुश्किल होता है। ऐसे कई वीडियो वायरल हो चुके हैं, जहां घर का हिस्सा बन चुके ये हेल्पर शर्मनाक हरकतें करने से बाज नहीं आते हैं। कई बार तो ऐसे वीडियो भी सामने आए हैं, जहां किचन में खाना बनाने वाली मेड उसमें अपनी यूरिन मिला देती हैं। एक वीडियो में आटा गूंथन में गंदा काम करने का वीडियो वायरल हुआ था। एक अन्य वीडियो में किचन के बरतनों में यूनिक छिड़कने का वीडियो भी वायरल हुआ था। इस बार जो घटना हम आपको दिखाने जा रहे हैं, इसमें नौकरानी एक नया करतब करती दिख रही है।
रैडिट पर एक फैमिली ने अपनी CCTV फुटेज शेयर की है। क्लिप में नौकरानी अकेली किचन में घुसती है, फिर सिगरेट निकालकर धुआं उड़ाती है। वो मालिक को देखते जाती है, और सिगरेट के कश लेती जाती है। इसके बाद फुटेज में दिखता है कि वह अलमारी खोलकर कुछ सामान अपनी जेब में रख लेती है। वो कई सारे कवर्ड खोलकर चेक करती है, इसमें जो सामान उसके इस्तेमाल का होता है, वो अपनी पॉकेट में रख लेती है। घर मालिक के मुताबिक "हम तो सोच थे वो भरोसेमंद है, लेकिन रोजाना चोरी हो रही थी। वहीं सिगरेट की राख फर्श पर मिली तो शक हुआ।"
ये ट्रेंड पूरे देश में फैल रहा—दिल्ली, बैंगलोर से ऐसे दर्जनों वीडियो वायरल हो चुके हैं, जिसमें घर के नौकर-नौकरानी चोरी के अलावा घर की एसेसरीज का जमकर इस्तेमाल करते हैं। वो मन मुताबिक खाते पीते हैं। जो सामान कीमती होता वो चोरी करके ले जाते हैं। इन लोगों को जहां भी पैसे दिख जाते हैं, फट से चुरा लते हैं। एक सर्वे के मुताबिक, 30 से 40 फीसदी घरों में चोरी की शिकायतें आ रही हैं, जिसमें नौकर- नौकरानी इसमें शामिल हैं।


