सार
वायरल न्यूज, mobile dangerous incident thief steals baby । मोबाइल एक लत की तरह हो गया है। लोग खाना के बिना को रह लेते हैं, लेकिन एक दिन मोबाइल खराब हो जाए, या किसी वजह से स्विच ऑफ हो जाए तो छटपटाने लगते हैं । आजकल आउटिंग के दौरान, या किसी रिलेटिव के घर जाने पर भी लोग मोबाइल में ही डूबे रहते हैं । वहीं हद तो तब हो जाती है जब बच्चों को तफरी कराने के लिए भी लोग मोबाइल में ही खो जाते हैं। ऐसे में नवजात की सिक्योरिटी को लेकर खतरा बना रहता है, क्योंकि आपका ध्यान हटते ही कई आपराधिक मानसिकता वाले लोग एक्टिव हो जाते हैं। फिर क्या हो सकता है, ये आपको इस वीडियो में दिखाई देगा।
मोबाइल में व्यस्त थी मां, बच्चा को ले गया चोर
@TheFigen_ के एक्स अकाउंट पर शेयर किए गए वीडियो में एक महिला ब्लू जींस और पिंक जैकेट में नजर आ रही है। वो टॉय व्हीकल में अपने नवजात बच्चे को घुमाने निकली है। वो पूरे समय अपने मोबाइल पर किसी के साथ बात करने में व्यस्त है। इस दौरान उसका ध्यान अपने बच्चे से पूरी तरह हट जाता है। इन हालातों को जज कर रहा एक शख्स मौके का फायदा उठाकर टॉय साइकिल से बच्चे को चुपचाप उठा लेता है। फोन पर व्यस्त मां जब अपनी बात खत्म करते बच्चे को देखती है तो बदहवास हो जाती है। वो चारों तरफ अपने दुधमुंहे बच्चे को तलाशती है। लेकिन वो उसे कहीं नजर नहीं आता है। वो इस टॉय साइकिल को उल्टा पल्टा कर देखती है, लेकिन बच्चा वहां नहीं मिलता है। जब काफी देर हो जाता है तो फ्रेम में उसी शख्स की वापसी होती है जो बच्चे यहां से उठाकर ले गया था। वो इस चाइल्ड को लौटाते हुए मां को नसीहत देता है कि कभी भी बच्चे पर से ध्यान ना हटाएं। कभी भी कुछ भी हो सकता है।
वायरल वीडियो पर लोगों ने पेरेंटस को मोबाइल से पहले बच्चे की फिक्र करने की सलाह दी है। बीते दो घंटों में इस क्लिप को 8.4 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।
ये भी पढ़ें -
Ex प्रेमी के मोबाइल को चोरी करवाने Ex गर्लफ्रेंड ने दी सुपारी, जानें क्या हुआ...