सार
पोलर बियर (Polar Bear) का खाने का मेन सोर्स सील है। लेकिन इस तस्वीर में वे एक रेनडियर (Reindeer) को अपना शिकार बना रहे हैं। ऐसे में वैज्ञानिकों को दो बातें समझ में आ रही हैं।
नई दिल्ली. इन दिन पोलर बियर (Polar Bear) की एक तस्वीर ने वैज्ञानिकों और रिसर्चर्स को चौंका कर रख दिया है। तस्वीर को नॉर्वे के स्वालबार्ड (Norway Svalbard) में गर्मियों के दिनों में क्लिक किया गया था। दिख रहा है कि पोलर बियर रेनडियर (Reindeer) का शिकार कर उसे खा रहा है। वैज्ञानिकों का मानना है कि मौसम के बदलने की वजह से पोलर बियर को आहार के लिए ऐसे तरीकों को अपनाना पड़ रहा है। पोलर बीयर आमतौर पर सील खाते हैं, लेकिन अंडे, पक्षियों और डॉल्फिन को खाने के लिए भी जाने जाते हैं। दरअसल, समुद्री बर्फ गर्मियों में कम होने लगती है, ऐसे में सिकुड़ते बर्फ के साथ ही सील (Seals) भी पीछे हटने लगती हैं। सील ही पोलर बियर के लिए खाने का मेन सोर्स है।
खाने की तलाश में जमीन की तरफ आ रहें पोलर बियर
अगस्त में नॉर्वे के स्वालबार्ड द्वीपसमूह में इस फुटेज को कैप्चर किया गया था। पोलिश वैज्ञानिक स्टेशन की एक रिसर्च टीम ने वीडियो को शूट किया था, जिसमें एक पोलर बियर एक मेल रेनडियर का पहले पीछा करती है, फिर उसे पकड़कर शिकार करती है। डांस्क यूनिवर्सिटी के एक बायोलॉजिस्ट इजाबेला कुलस्जेविक्ज ने इस वीडियो पर आश्चर्य जताया और कहा कि ये बहुत ही असामान्य है। रिसर्चर्स ने तर्क दिया कि इस वीडियो से पता चलता है कि पोलर बियर तेजी से जमीन के जानवरों का शिकार कर रहे हैं।
रेनडियर की आबादी बढ़ना एक अच्छा संकेत है
रिसर्चर्स का कहना है कि पोलर बियर दो वजहों से बर्फ से नीचे आते हैं। पहली पीछे हटने वाली समुद्री बर्फ। दूसरी स्वालबार्ड में बारहसिंगों की बढ़ती आबादी, जो साल 1925 के शिकार प्रतिबंध के बाद से बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि वीडियो में बारहसिंगा खाना आवश्यकता और अवसर दोनों का विषय है। स्वालबार्ड नॉर्थ पोल से सिर्फ 1000 किलोमीटर की दूरी पर है। एक्सपर्ट का कहना है कि गर्मियों में बारहसिंगा भोजन का एक अच्छा स्रोत होगा। बढ़ रही ग्लोबल वार्मिंग के बीच इनकी संख्या बढ़ी है। ये एक अच्छा संकेत है।
ये भी पढ़ें...
पति ने क्यों कहा, डिलीवरी के वक्त लेबर रूम में तुम्हारा देवर भी रहेगा, ये सुनकर भड़क गई पत्नी
मेरा चेहरा-होंठ सबकुछ कॉपी कर लिया, एडल्ट डॉल के लिए खुद के चेहरे के इस्तेमाल पर भड़की मॉडल
गजब का ऑफर: रोबोट में लगाने के लिए चेहरे की जरूर, छोटी सी शर्त पूरी करने पर मिलेंगे 1.5 करोड़ रुपए
Shocking: बेघर लड़की ठंड से बचने के लिए अपना जिस्म बेचती है, रात बीत जाए इसलिए पुरुषों के साथ सोती है