बेंगलुरु में एक रईस युवक ने अपनी लग्जरी कार से स्ट्रीट डॉग लारा (Street Dog Lara) को कुचल दिया। लारा की मौत का वीडियो (Viral Video) देखने के बाद लोगों ने इस घटना पर आक्रोश जाहिर किया। इस स्ट्रीट डॉग के अंतिम संस्कार में सैंकड़ों लोग शामिल हुए, जिनमें स्कूली बच्चे और अभिनेत्री राम्या (Ramya) भी शामिल थीं।  

नई दिल्ली। इस समाज में हर तरह के लोग रहते हैं। कुछ ऐसे जो क्रूरता करते है और कई ऐसे जो अपनी सह्रदयता से क्रूरता के शिकार जीव-जंतुओं के प्रति प्रेम और सद्भाव प्रदर्शित करते हैं। कुछ ऐसे इंसान जो सिर्फ अपनी मौज मस्ती के लिए जानवरों के साथ क्रूरता करते हैं और उनकी जान ले लेते हैं। हालांकि, लोग अब जागरूक हैं और इनकी पहचान कर उन्हें तुरंत सजा भी दिलाते हैं। 

ऐसा ही मामला बेंगलुरु के जयनगर में सामने आया है। यहां एक अमीरजादे युवक ने लारा नाम की स्ट्रीट डॉग को अपनी ऑडी कार से कुचल दिया। लारा की मौत से यह शहर इतना दुखी हुआ कि इंसानों की तरह उसका अंतिम संस्कार श्मशान घाट पर किया गया। इसमें सैंकड़ों लोग शामिल हुए, जिनमें पशु प्रेमी, स्कूली बच्चे, आम नागरिक, नेता और पूर्व अभिनेत्री राम्या भी मौजूद थीं। राम्या ने इसकी एक फोटो भी अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर की है। 

Scroll to load tweet…

गिरफ्तारी तो हुई, मगर जमानत पर बाहर आ गया युवक 
दरअसल, बेंगलुरु में 23 साल का एक युवक, जो उद्योगपति और राजनीतिक परिवार से संबंध रखता है, ने अपनी ऑडी कार सड़क किनारे बैठी स्ट्रीट डॉग लारा पर चढ़ा दी थी। इस दुखद घटना में लारा की मौत हो गई। इस घटना से लोग बेहद आहत हुए। इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद लोगों में काफी आक्रोश था। हालांकि, शिकायत के आधार पर कर्नाटक पुलिस ने इस युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया, मगर जल्द ही उसे जमानत मिल गई और वह बाहर आ गया। 

यह भी पढ़ें: खूंखार उमर खालिद के नापाक मंसूबे, लोगों से कहा- लाल मिर्च और तेजाब पास रखो, भाषण से काम नहीं होगा, खून बहाओ

राम्या ने सोशल मीडिया पर की निंदा 
लारा की मौत के बाद उसका अंतिम संस्कार श्माशान घाट पर हुआ। उसकी बॉडी एंबुलेंस से श्मशान घाट तक ले जायी गई। वहीं, पूर्व अभिनेत्री और नेता दिव्या सपंदना राम्या ने इस घटना को लेकर अपना गुस्सा जाहिर किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लारा के अंतिम संस्कार की फोटो शेयर करते हुए लिखा, बद्री, सुधा, अद्वैत, प्रिया, गायत्री चाची, संजना और लारा को प्यार करने वाले तथा उसकी देखभाल करने वाले आप सभी लोग मुझे प्रेरित करते हैं। लड़ाई जारी है। 

यह भी पढ़ें: यह विज्ञापन दुनियाभर में मचा रहा तहलका, AD देखकर लोग जाहिर कर रहे गुस्सा, Video में देखिए आखिर है क्या इसमें

हाल ही में बच्चों को दिया था जन्म 
स्ट्रीट डॉग लारा ने हाल ही में बच्चों को जन्म दिया था। उसके अंतिम संस्कार में स्कूली बच्चों के अलावा वे लोग भी शामिल थे, जो उसके बच्चों को अक्सर खाना देते थे। इस घटना की बेंगलुरु में काफी चर्चा है और लोगों में काफी आक्रोश भी।