- Home
- Viral
- 27 साल की युवती ने बनाई ऐसी बॉडी कि बड़े-बड़े बॉडी बिल्डरों का भी मुंह खुला रह जाए, लोग इन्हें देखने के चुकाते हैं पैसे
27 साल की युवती ने बनाई ऐसी बॉडी कि बड़े-बड़े बॉडी बिल्डरों का भी मुंह खुला रह जाए, लोग इन्हें देखने के चुकाते हैं पैसे
- FB
- TW
- Linkdin
रिपोर्ट्स के मुताबिक व्लादिसलावा गालागन (Vladislava Galagan) ने 11 साल पहले यानी 16 साल की उम्र में जिम जाना शुरू कर दिया था। अब उनके बाइसेप्स और चेस्ट मेल बॉडी बिल्डर्स से भी बेहतर नजर आता है।
व्लादिसलावा के मसल्स देखते ही बनते हैं। उनके आर्म्स, शोल्डर, चेस्ट, बाइसेप्स व ट्राइसेप्स देखकर बड़े-बड़े बॉडी बिल्डर्स का मुंह खुला रह जाता है।
व्लादिसलावा अब आर्म रेसलिंग के जरिए पैसे कमा रही हैं। उनके आर्म रेसलिंग व फिटनेस वीडियोज देखने के लोग बाकायदा पैसे चुकाते हैं।
व्लादिसलावा के इंस्टाग्राम पेज पर लगभग 8 लाख 93 हजार से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं। उनके बॉडी बिल्डिंग व हॉट फोटोज देखकर फैंस क्रेजी हो जाते हैं।
व्लादिसलावा का शरीर देखकर लोगों को यकीन नहीं होता। कई लोग तो उनके लड़की होने पर भी सवाल उठा देते हैं। एक यूजर ने व्लादिसलावा की फोटो पर कमेंट किया कि इतनी शानदार बॉडी कोई लड़की बना ही नहीं सकती, जरूर तुम लड़का हो।
व्लादिसलावा कहती हैं कि उन्हें ऐसे कमेंट्स पढ़कर हंसी आती है और कोई फर्क नहीं पड़ता। वे कहती हैं कि उन्हें अपनी बॉडी से बहुत प्यार है और वे इसकी अच्छी तरह देखभाल कर रही हैं।