सार
ब्रिटेन में कोरोना को रोकने के लिए सरकार ने शख्स कदम उठाया है। नए नियम मंगलवार से लागू किए जाएंगे। हालांकि कई लोगों ने इन नए नियमों की आलोचना की। उनका कहना था कि ये नियम सिर्फ दुकानों और ट्रांसपोर्ट पर ही क्यों लागू किया जा रहा है?
ब्रिटेन (Britain). कोरोना के बढ़ते केस को कंट्रोल करने के लिए ब्रिटेन की सरकार ने सख्ती करना शुरू कर दिया है। सार्वजनिक स्थानों, दुकानों और ट्रांसपोर्ट के दौरान मास्क (Wearing Mask) न पहनने पर करीब 20 हजार रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा। ये जुर्माना बढ़ता ही जाएगा। यानी अगर आप दूसरे बार पकड़े गए तो जुर्माना 40 हजार, तीबारा पकड़े गए तो 80 हजार रुपए तक लगेगा। मास्क न पहनने पर जुर्माने की राशि 6 लाख रुपए तक रखी गई है। ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (British Prime Minister Boris Johnson) ने इस हफ्ते कोरोना के बढ़ते खतरे के बाद ये फैसला लिया।
मंगलवार से लागू होंगे नियम
कोविड को रोकने के संसद में बनाए गए नए कानून को मंगलवार से लागू किया जाएगा। जो कोई भी मास्क पहनना भूल जाता है और मना करता है उसे भारी जुर्माना देना होगा। हालांकि ये नियम रेस्तरां-पब और संगीत समारोहों में लागू नहीं होंगे। सांसदों को हाउस ऑफ कॉमन्स में मास्क पहनने के लिए मजबूर नहीं किया जा सकता है। हेल्थ सेक्रेटरी साजिद जाविद ने कहा, पब्लिक ट्रांसपोर्ट, खुदरा दुकानों के लिए ये नियम हैं, जहां पर लोगों की ज्यादा भीड़ होती है। मुझे लगता है कि लोग इसे गंभीरता से लेंगे।
लोग कर रहें नियमों की आलोचना
कई लोगों ने इन नए नियमों की आलोचना की। उनका कहना था कि ये नियम सिर्फ दुकानों और ट्रांसपोर्ट पर ही क्यों लागू किया जा रहा है? बाकी जगहों पर क्यों लागू नहीं हो रहा है। एसोसिएशन ऑफ कन्वीनियंस स्टोर्स के चीफ एक्जीक्यूटिव जेम्स लोमैन ने कहा, हम खुदरा विक्रेताओं को फेस कवरिंग नियमों में बदलाव के लिए तैयार करने में मदद कर रहे हैं, लेकिन वे उन कस्टमर को कैसे समझाएंगे, जो मास्क नहीं लगाना चाहते हैं। हालांकि हम कस्टमर से नियमों को मानने का आग्रह करेंगे। बता दें कि ब्रिटेन में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमीक्रोन का तीसरा केस सामने आया है। ब्रिटेन की स्वास्थ्य एजेंसियों ने इसकी जानकारी दी। संक्रमित व्यक्ति साउथ अफ्रीका से लौटा था।
ये भी पढ़ें...
पति ने क्यों कहा, डिलीवरी के वक्त लेबर रूम में तुम्हारा देवर भी रहेगा, ये सुनकर भड़क गई पत्नी
मेरा चेहरा-होंठ सबकुछ कॉपी कर लिया, एडल्ट डॉल के लिए खुद के चेहरे के इस्तेमाल पर भड़की मॉडल
गजब का ऑफर: रोबोट में लगाने के लिए चेहरे की जरूर, छोटी सी शर्त पूरी करने पर मिलेंगे 1.5 करोड़ रुपए
Shocking: बेघर लड़की ठंड से बचने के लिए अपना जिस्म बेचती है, रात बीत जाए इसलिए पुरुषों के साथ सोती है