एक सांड और गाय की लड़ाई के दौरान एक युवक बाल-बाल बच गया। सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि कैसे युवक ने फुर्ती से अपनी जान बचाई।

वायरल न्यूज, Cow and Bull Fight shopkeeper narrowly escaped । देशभर में साडों की लड़ाई आम है। राहगीर अक्सर दो बड़े जानवरों की लड़ाई में पिस जाते हैं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जहां सांड और गाय की जंग में एक युवक की जान जाते बची । महज कुछ सेकंड की देर से लड़का बुरी तरह से घायल हो सकता था, हालांकि उसकी फुर्ती ने एक बड़ा खतरा टाल दिया।

दुकानदार की फुर्ती से बची जान

सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वीडियो की शुरुआत गाय और सांड के बीच भयंकर लड़ाई से होती है। सड़क पर अचानक गाय को खदेड़ता हुआ सांड एक तरफ बढ़ता है। इस दौरान दुकान के बाहर खड़ा युवक इस लड़ाई की चपेट में आ जाता है। वो जमीन पर गिर जाता है। हालांकि अगले सेकंड ही खड़े होकर दुकान के अंदर चला जाता है। इस बीच सांड गाय को फिर पलट देता है। यदि ये शख्स कुछ सेकंड की देर कर देता तो बड़ा हादसा हो जाता। इसके बाद दुकानदार फिर समझदारी दिखाते हुए तेजी से दुकान की शटर गिरा देता है। इस दौरान सांड एक बार फिर गाय पर जोरदार हमला करता है। 

वीडियो में देखें सांड- गाय की खतरनाक भिड़ंत-

Scroll to load tweet…

इससे पहले ऐसे ही एक हादसे में दो लड़कियों की जान पर बन आई थी। ये वीडियो भी खूब वायरल हुआ था । जहां दो साड़ लड़ते लड़ते दुकान के बाहर बैठी लड़कियों को अपनी चपेट में ले लेते हैं। यहां दो लड़कों ने बड़ी ही दिलेरी दिखाते हुए दो जान बचाईं थीं ।

Scroll to load tweet…

दोनों ही वीडियो पर नेटीजन्स युवकों की फुर्ती और क्विक रिस्पांस की तारीफ कर रहे हैं। एक शख्स ने कहा- वाकई कुछ सेकंड की देरी और चली जाती जान, शरीर को फुर्तीला रखना बेहद जरुरी है। 

ये भी पढ़ें-

Viral Video: दुल्हन पी रही थी सिगरेट, ससुराल वालों के आते ही हो गई ऐसी हालत