सार
वायरल न्यूज, woman does ramp walk government hospital amid patients । रील बनाने का जुनून लोगों पर इस कदर सवार है कि वे किसी भी हद तक गुजरने के लिए तैयार हैं। ऐसे लोग दूसरों को भी तकलीफ पहुंचाने से बाज नहीं आते हैं। हाल में सरकारी अस्पताल में दर्द से कराहते मरीजों के बीच एक महिला ने रैंप वॉक करते हुए रील बनाई है। सोशल मीडिया पर इसको लेकर जमकर क्रिटिसाइज किया जा रहा है।
कराहते मरीजों के बीच महिला का रैंप वॉक
@desimojito पर शेयर की गई एक रील में एक महिला जो मेकअप से लिपपुती है, वो बेहद अजीब तरीके से अस्पताल के अंदर रैंप वॉक करती दिख रही है। उसके चेहरे के एक्सप्रेशन ऐसे है जिसे देखकर कोई भी शर्म से पानी-पानी हो जाए। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक अधेड़ उम्र की महिला जो डार्क प्रिंट का गाउन पहने हुए हैं। वो मोबाइल का कैमरा ऑन करके रैंप वॉक करना चालू करती है। वो अस्पताल में मरीजों के बैड के बीच काफी दूर तक मॉडल की तरह वॉक करने की कोशिश करती है। इसके बाद वो जब वापस कैमरे के पास आती है तो अपने होंठ काटकर अजीब सी मुद्राएं बनाती है।
नेटीजन्स ने जताई नाराजगी
@desimojito पर शेयर की गई रील को 48 घंटों में 13.5 K व्यूज मिले हैं। रील पर कई लोगों ने अपनी गहरी नाराजगी जताई है। एक शख्स ने लिखा- किस तरह के लोग रहते हैं दुनिया में. जी तो कर रहा है, इसको जमीन सुंघा दूं । वहीं एक अन्य ने लिखा- बैठे- बैठे क्या करें, करना है कुछ काम। शुरु करो रील बनाना, लेके हॉस्पिटल का नाम । वहीं दूसरे शख्स ने लिखा- Successful influencer की निशानी है कि सिचुएशन कोई भी हो, एक वीडियो डेली पोस्ट करना जरुरी है, नहीं तो लोग भूल जाएंगे। एक अन्य शख्स ने लिखा - कौन सा कीड़ा खुजली मचा रहा है इनको ।
ये भी पढ़ें-
नंदी का रौद्र रूप : शिवभक्त पर अचानक बिगड़ा, पटका फिर किया दुलार,Watch Video