सार
वायरल न्यूज, most mispronounced words 2024 । 2024 बीत रहा है, इस साल भी लोगों ने कई उतार-चढ़ाव देखे। ये साल ठीक-ठाक गुजरा, ईरान औऱ इजरायल के बीच टेंशन जरुर बढ़ी लेकिन अच्छी बात ये रही कि वार शुरु नहीं हुआ। वहीं रूस और यक्रेन के बीच हमले भी जारी है। लेकिन कोई बड़ी जनहानि नहीं हुई। इस इंटरनेशनल न्यूज का प्रवाह भई बना रहा । इसमें सबसे अहम मुद्दा बना उच्चारण का, जी हां साल 2024 में कई सारे इंग्लिश के वर्ड को गलत प्रोनाउंस किया गया।
बैबेल ने शेयर की टफ उच्चारण वाले शब्दों की लिस्ट
भाषा-शिक्षण मंच बैबेल ( language-learning platform babel ) एक लिस्ट शेयर की है, जिसमें उन शब्दों को बताया गया है, जिन्हें बड़े-बड़े जानकार सही उच्चारित नहीं कर पाए। कई बार तो बड़ी असहज हालातों का भी सामना करना पड़ गया।
एस्प्रेसो कॉफी से भी हुई लोगों को परेशानी
एस्प्रेसो फेमस कॉफी है, इसका प्रोनाउंस es-PRESS-oh होता हैं, हालांकि ज्यादातर लोग इसे एक्स से शुरू करते हैं ।
फ्री-जे भी नहीं बोल पाए लोग
फ्रीज - सही प्रोनाउंस होगा फ्री-जे- Phryge - यानी FREE-je ये वर्ड ऑलंपिक गेम्स से जुड़ा हुआ है। 2024 में इसका खूब इस्तेमाल हुआ लेकिन गलत उच्चारण से।
एक्टर बैरी कीघन के नाम को उच्चारित करने में हुई दिक्कत
बैरी केओघन ( Barry Keoghan) आयरिश एक्टर हैं। आयरलैंड में लोग उनके नाम को ठीक से बोलते हैं, लेकिन उनके लास्ट नेम में जो 'G' है, वो 'G' आमतौर पर साइलेंट होता है, लेकिन लोग उसका भी उच्चारण करते हैं।
इन शब्दों को बोलने में भी छूटा पसीना
साल 2024 में कई शब्दों को बोलने में बड़े-बड़े होस्ट गच्चा खा गए। यहां ऐसे कुछ वर्ड बताए गए हैं, जिन्हें बोलने में लोगों को तकलीफों का सामना करना पड़ा है। Speculoos-3b - pronounced SPEK-yuh-lohss three bee, Ncuti Gatwa - pronounced n-SHOO-ti GAT-wah, Shein - pronounced SHE-in, Josko Gvardiol - pronounced YOSH-ko GVAR-dee-ol ।
ये भी पढ़ें-
Pakistan Got Talent में कंटस्टेंट ने लिया भारत का नाम,भड़क गए जज, देखें वीडियो