आईआईटी और बीटेक के बिना 21 साल के टेक एक्सपर्ट ने महीने में ₹1.5 लाख कमाए हैं। पश्चिम बंगाल का इस युवक का दावा है कि उसकी यूके एजेंसी से प्रोजेक्ट पर चर्चा चल रही है। वो अब पूरा फोकस एआई टेक्नीक सीखने पर लगा रहा है।
21 year-old tech expert earns ₹1.5 lakh monthly: पश्चिम बंगाल का 21 वर्षीय युवक जिसके पास कोई आईआईटी और बीटेक की डिग्री नहीं है, हर महीने डेढ़ लाख की कमाई करता है। टेक्नीक एक्सपर्ट युवक का दावा है कि कई मल्टी नेशनल कंपनी उसके साथ काम करने के लिए उसे ऑफर भेज रही हैं। वह भविष्य की परियोजनाओं के लिए एक यूके स्थित एजेंसी के साथ बातचीत भी कर रहा है।
मॉडर्न वर्ल्ड में ये आम धारणा है की तकनीकी दुनिया में सफलता के लिए किसी प्रतिष्ठित संस्थान ( prestigious institute ) से डिग्री लेना ज़रूरी है, इस बात को चैंलेज करते हुए पश्चिम बंगाल के एक 21 साल के टेक्नीक एक्सपर्ट ने एक महीने में बड़ी सक्सेस हासिल की है। हाल ही में एक ट्वीट में, उन्होंने नवंबर की महीने की अपनी कमाई शेयर की, जिससे उनके प्रोफेशनल करियर में हुई प्रोग्रेस का पता चला।
बिना किसी प्रतिष्ठित डिग्री के लाखों में कमाई कर रहा युवक
इस युवक ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में बताया कि आईआईटी से या बी.टेक की डिग्री न होने के बावजूद, वह ₹1.5 लाख की कमाई कर रहा है। वे अब एआई के बारे में और जानने की दिशा में काम कर रहे हैं। हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, "नवंबर रिकैप (21 साल, आईआईटी/बीटेक नहीं)। ₹1.5 लाख से ज़्यादा कमाए हैं। इस बारे में उसने 5 नवंबर को ट्वीट करना शुरू किया था। अब तक उसके साथ 1,500 फ़ॉलोअर्स जुड़ चुके हैं। इसके साथ ही यूके स्थित एक एजेंसी से जुड़े 10 से ज़्यादा प्रोजेक्ट्स को लेकर उसकी चर्चा जारी है। वो जल्द इसे फाइनल करने के बाद काम शुरु कर सकता है।
दुबई की कंपनी ने किया लाखों में पेमेंट
इसके बाद, इस शख्स ने बताया कि अपने काम के ज़रिए, वह दुबई स्थित एक फाउंडर से जुड़े, एक फ्रीलांस प्रोजेक्ट पूरा किया और उन्हें पेमेंट मिला। अब उनका ध्यान एआई के बारे में और जानने पर है।
HINDUSTAN TIMES की रिपोर्ट में युवक की पोस्ट का स्क्रीन शॉट शेयर किया गया है।

नोट-
ये रिपोर्ट सोशल मीडिया पर शेयर की गई पोस्ट पर बेस्ड है। एशियानेट न्यूज ऐसे किसी दावे की पुष्टि या समर्थन नहीं करता है।


