सार
कई बार बहुत मेहनत करने के बाद भी आपकी तरक्की नहीं हो पाती। योग्य होने के बाद भी आपका प्रमोशन किसी और को मिल जाता है। प्रमोशन न होने के कई कारण हो सकते हैं, जैसे ग्रहों के दोष या फिर आप ऑफिस में जिस स्थान पर बैठते हैं, वहां के वास्तु दोष आदि। कुछ साधारण उपाय कर इन दोषों के प्रभाव को कम किया जा सकता है।
उज्जैन. कई बार बहुत मेहनत करने के बाद भी आपकी तरक्की नहीं हो पाती। योग्य होने के बाद भी आपका प्रमोशन किसी और को मिल जाता है। प्रमोशन न होने के कई कारण हो सकते हैं, जैसे ग्रहों के दोष या फिर आप ऑफिस में जिस स्थान पर बैठते हैं, वहां के वास्तु दोष आदि। कुछ साधारण उपाय कर इन दोषों के प्रभाव को कम किया जा सकता है। इससे आपकी तरक्की के रास्ते भी खुल सकते हैं। ये हैं वो आसान उपाय…
1. हो सकता है कि आप जिस जगह ऑफिस में बैठते हों वहां की सीटिंग पोजिशन ठीक ना हो, ऐसी स्थिति में आप अपनी टेबल पर भगवान श्रीगणेश की फोटो रखें। इससे आपकी तरक्की के रास्ते खुल सकते हैं।
2. जिस जगह बैठकर आप काम करते हैं, वहां नियमित रूप से साफ-सफाई होनी चाहिए। गंदगी के कारण निगेटिव एनर्जी फैलती है जो आपके प्रमोशन में बाधा डाल सकती है।
3. घर से ऑफिस या किसी खास प्रोजेक्ट के लिए निकले तो दही-चीन खाकर निकलें। इसे बहुत ही शुभ माना जाता है।
4. जिस टेबल पर आप काम करते हैं, वहां बैठकर खाना न खाएं। इससे आपकी परेशानियां बनी रहेंगी।
5. अगर आपको बहुत गुस्सा आता है और ऑफिस में आपका विवाद होता रहता है तो किसी योग्य ज्योतिषी से पूछकर मोती की अंगूठी धारण करें।
6. प्रत्येक बुधवार को भगवान श्रीगणेश की पूजा करें और गणपति अथर्वशीर्ष का पाठ करें।
7. अगर ग्रह दोषों के कारण प्रमोशन में बाधा आ रही है तो किसी योग्य ज्योतिषी से पूछकर उचित उपाय करें।
ज्योतिषीय उपायों के बारे में ये भी पढ़ें
गुरु के राशि परिवर्तन से राजनीति में हो सकते हैं बड़े बदलाव, शुभ फल पाने के लिए करें ये उपाय
आज एकादशी पर ये स्तुति बोलकर करें भगवान विष्णु की पूजा, इससे घर में रहेगी सुख-शांति
लड़की के विवाह में बार-बार आ रही है परेशानी तो करें इनमें से कोई 1 उपाय
वास्तु और ज्योतिषीय उपायों में काम आता है गुलाब, इससे कम हो सकती हैं आपकी परेशानियां
अपशकुन होता है तुलसी के पौधे का सूखना, पैसों की तंगी दूर करने के लिए हर शुक्रवार को करें ये उपाय
धन लाभ के लिए घर में रखना चाहिए ये खास पौधा, इन बातों का भी रखें ध्यान
अशुभ योग, तिथि या नक्षत्र में जन्में शिशु को परेशानियों से बचाने के लिए ये उपाय करना चाहिए
बिजनेस में सफलता के लिए पहनना चाहिए ये खास रत्न, इससे बना रहता है आत्मविश्वास
खर मास में तिथि अनुसार करें अलग-अलग चीजों का दान, दूर हो सकती हैं आपकी परेशानियां
शनि की तीसरी दृष्टि के कारण लाइफ में बनी रहती हैं परेशानियां, करें ये आसान उपाय
कुंडली में कमजोर है चंद्रमा तो फाल्गुन मास में करना चाहिए ये उपाय, मिल सकते हैं शुभ फल