सार

सभी की लव लाइफ हमेशा एक जैसी नहीं होती। इसमें उतार-चढ़ाव आता रहता है। कुछ कारणों से दांपत्य जीवन में परेशानियां का सामना करना पड़ सकता है। कुछ आसान फेंगशुई उपाय कर लव लाइफ को पहले से बेहतर बनाया जा सकता है। ऐसी ही एक चीज है फेंगशुई बटरफ्लाई।

उज्जैन. कई बार स्थिति और भी बिगड़ जाती है। छोटी-छोटी गलतफहमियों के कारण ऐसा हो सकता है। कुछ आसान फेंगशुई उपाय कर लव लाइफ को पहले से बेहतर बनाया जा सकता है। ऐसी ही एक चीज है फेंगशुई बटरफ्लाई। जानिए इससे जुड़ी कुछ खास बातें…

1. प्रेम का भाव बढ़ाने के लिए बेडरूम में फेंगशुई बटरफ्लाई का इस्तेमाल कर सकते हैं। ये नीले रंग के पत्थर की बनी होती है।
2. अगर लव लाइफ को बेहतर बनाने के लिए इस्तेमाल करना है तो एक की बजाय इस तरह की दो तितलियों को रखें और फिर देखिए किस तरह आपके रिश्ते में मिठास घुल जाती है।
3. असल में तितली को उन्मुक्त उड़ान का प्रतीक माना जाता है, इसलिए यह रचनात्मकता पर भी सकारात्मक असर डालती है।
4. इसे बच्चों के स्टडी रूम में भी रख सकते हैं। स्टडी टेबल के सामने वाली दीवार पर इसे टांग सकते हैं। आप इसे चित्र, पोस्टर या पेंटिंग के रूप में भी आजमा सकते हैं।
5. इसे गैजेट या ज्वेलरी के रूप में भी शरीर पर धारण किया जा सकता है।
6. इसे घर में ऐसे स्थान पर लगाया जाना चाहिए, जहां से यह स्पष्ट रूपसे नजर आए इसलिए दरवाजे के पीछे इसे कभी नहीं लगाएं।

ये वास्तु टिप्स भी पढ़ें

विंड चाइम से दूर हो सकते हैं घर के वास्तु दोष, जानिए किस जगह कितनी छड़ों वाली का उपयोग करना चाहिए

कैसा होना चाहिए ऑफिस या शॉप का कलर, जानिए वास्तु शास्त्र से

मंत्र जाप से दूर हो सकता है वास्तु दोष, जानिए किस दिशा के दोष दूर करने के लिए कौन-से मंत्र का जाप करें

फेंगशुई टिप्स: ये 4 काम करने से खुल सकते हैं किस्मत के दरवाजे, दूर होता है बेड लक

वास्तु टिप्स: कुबेर की दिशा में रखें तिजोरी, पानी की टंकी में चांदी का कछुआ, दूर हो सकती हैं पैसों की परेशानी

वास्तु टिप्स: पेड़-पौधे लगाते समय ध्यान रखें ये बातें, घर में बनी रहेगी पॉजिटिव एनर्जी

फेंगशुई मुर्गा ऑफिस में रखने से दूर होती है निगेटिविटी, घर में रखने से दूर होता है अनजाना भय

दक्षिणा दिशा के स्वामी हैं यमराज, इस दिशा में वास्तु दोष होने से बनी रहती हैं परेशानियां

फेंगशुई के 5 गैजेट्स घर में बढ़ाते है पॉजिटिव एनर्जी और दूर करते हैं वास्तु दोष

धन लाभ के लिए किस दिशा में रखना चाहिए तिजोरी और किन-किन बातों का रखना चाहिए ध्यान?

घर में गलत दिशा में लगाया गया आईना भी बन सकता है परेशानियों का कारण, इन बातों का रखें ध्यान

नमक से जुड़े ये 7 वास्तु टिप्स दूर करते हैं घर की निगेटिविटी और बढ़ाते हैं सुख-समृद्धि

वास्तु टिप्स: घर का मेन गेट पूर्व दिशा की ओर हो तो इन बातों का खास ध्यान रखें

घर में धातु का पिरामिड रखने से दूर हो सकते हैं वास्तु दोष, ये भी मिलते हैं फायदे

वास्तु टिप्स: घर में किस जगह लगानी चाहिए पितरों की तस्वीर और कहां नहीं?

इन छोटी-छोटी बातों का ध्यान रख दूर कर सकते हैं ऑफिस का वास्तु दोष

हमारे भाग्य पर भी बुरा असर डालता है घर का वास्तु दोष, इससे बचने के लिए रखें इन 10 बातों का ध्यान

वास्तु टिप्स: किस दिशा में होनी चाहिए घर की खिड़कियां और किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?

पति पत्नी में होता है विवाद तो घर में रखें फेंगशुई के लव बर्डस, लाइफ में बना रहेगा रोमांस