सार
सरोजनी नगर के हज हाउस में राज्य सरकार और एचएएल के सहयोग से बने 255 बेड के कोविड अस्पताल में मंगलवार से भर्ती शुरू हो गया। अस्पताल में ट्राइऐज एरिया का भी निर्माण किया गया है, जहां भर्ती प्रक्रिया के बीच मरीज को प्राथमिक चिकित्सा दी जा सकेगी। एक हेल्प डेस्क बनाई गई है। जहां भर्ती मरीजों के परिवारीजन दिन में तीन बजे से शाम पांच के बीच अपने मरीज की स्वास्थ्य जानकारी ले सकेंगे। कोविड रोगियों की निगरानी के लिए कंट्रोल रूम भी बनाया गया है। यहां सीसीटीवी कैमरे के जरिए मॉनीटर पर एक टीम नजर रखेगी।
लखनऊ (Uttar Pradesh) । कोरोना वायरस संक्रमण से उबरने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अब खुद ही फ्रंट पर आकर मोर्चा संभाल लिए हैं। साथ ही प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू को लागू कर दिए है। जिसका सार्थक परिणाम दस दिन के अंदर देखने को मिला है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक दस दिनों में उत्तर प्रदेश में कुल एक्टिव केस 94 हजार घट गए हैं। वहीं, विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने भी योगी आदित्यनाथ सरकार के ट्रेस, टेस्ट तथा ट्रीट के फार्मूला पर काम करने के प्रयास को काफी सराहा है। डब्ल्यूएचओ का मानना है कि भारत के सबसे अधिक आबादी वाले राज्य उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने गांव में भी जाकर घर-घर लोगों का परीक्षण किया है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बेहतरीन काम किया है।
लगातार घट रहे एक्टिव केस
30 अप्रैल को प्रदेश में करीब तीन लाख दस हजार एक्टिव केस थेस दो अब यह घटकर करीब दो लाख 16 हजार हैं। बीते 24 घंटे में भी प्रदेश में नए संक्रमित केस 21 हजार से केस कम हो हैं और इस दौरान करीब 29 हजार लोग इसके कहर से उबरे हैं।
रक्षामंत्री ने भी किया सीएम की तारीफ
लखनऊ आए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एयरपोर्ट के गेस्ट हाउस में मुख्यमंत्री आदित्यनाथ के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ की जमकर तारीफ की। साथ ही उन्होंने कहा, इस संक्रमण काल में अगर किसी को कोई कमी दिखाई देती है और कोई भी सुझाव देता है तो इसका केंद्र और प्रदेश सरकार स्वीकार करेगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बेहतरीन काम किया है।
सभी देश मदद को तैयार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुनियाभर में जो राजनयिक संबंध बनाए हैं, आज उसी का परिणाम है कि आज जब भारत पर संक्रमण काल हैं तो सभी तरफ से मदद करने को तैयार हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा उठाए जा रहे कदम सराहनीय हैं। इसके लिए सीएम योगी आदित्यनाथ ने जो कदम उठाए हैं उसकी जितनी प्रशंसा की जाए कम है।
एचएएल कोविड अस्पताल शुरू
सरोजनी नगर के हज हाउस में राज्य सरकार और एचएएल के सहयोग से बने 255 बेड के कोविड अस्पताल में मंगलवार से भर्ती शुरू हो गया। अस्पताल में ट्राइऐज एरिया का भी निर्माण किया गया है, जहां भर्ती प्रक्रिया के बीच मरीज को प्राथमिक चिकित्सा दी जा सकेगी। एक हेल्प डेस्क बनाई गई है। जहां भर्ती मरीजों के परिवारीजन दिन में तीन बजे से शाम पांच के बीच अपने मरीज की स्वास्थ्य जानकारी ले सकेंगे। कोविड रोगियों की निगरानी के लिए कंट्रोल रूम भी बनाया गया है। यहां सीसीटीवी कैमरे के जरिए मॉनीटर पर एक टीम नजर रखेगी।