सार

कानपुर में हुई हिंसा के बाद पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी में लगी हुई है। पुलिस ने मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना के बाद अज्ञात लोगों की तलाश भी पुलिस की ओऱ से की जा रही है। 

कानपुर: हिंसा को भड़काने वाले मुख्य आरोपी हयात जफर हाशमी, एमए जौहर फैंस एसोसिएशन से जुड़े कई दूसरे लोगों समेत 29 को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं हिंसा से प्रभावित क्षेत्र में शांति दिखाई पड़ रही है। बाजार खुल रहे हैं लेकिन आवाजाही आम दिनों की अपेक्षा कुछ कम है। यहां जुमे की नमाज के बाद परेड, नई सड़क और यतीमखाना समेत कई इलाकों में हिंसा भड़की थी। 

यूट्यूबर के दफ्तर में ली थी शरण 
मामले में पुलिस कमिश्नर की ओऱ से दावा किया गया कि हिंसा भड़काने वाले आरोपी लखनऊ चले गए थे। वहां उन्होंने यूट्यूब चैनल चलाने वाले जावेद अहमद के दफ्तर में शरण ली थी। पुलिस ने हिंसा के बाद पहली एफआईआर में हयात समेत 36 को नामजद आरोपी बनाया था। जबकि दर्ज दूसरी एफआईआर में 350 अज्ञात लोगों और तीसरी में हजारों की अज्ञात भीड़ का जिक्र किया गया है। मामले में कमिश्रनर की ओर से कहा गया कि वारदात साजिश लगती है। पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया कनेक्शन की भी जांच की जा रही है। 

सीसीटीवी फुटेज से हो रही आरोपियों की पहचान 
पुलिस की ओर से बताया गया कि मौलाना जौहर अली फैंस एसोसिएशन के महासचिव जावेद अहमद खान यूट्यूब चैनल चलाते हैं। कानपुर के बवाल के बाद वह लखनऊ के हजरतगंज में एक दफ्तर में छिपे थे। जहां से हयात जफर हाशमी, जावेद अहमद, मोहम्मद राहिल, सूफियान को पकड़ा गया है। मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ ही अज्ञात अन्य लोगों की पहचान के लिए पुलिस सीसीटीवी की मदद ले रही है। फुटेज में दिख रहे आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए भी पुलिस लगातार प्रयास कर रही है। 

बर्थडे स्पेशल: गुरु की बात मानकर सीएम बन गए योगी आदित्यनाथ, जानिए मां और बहनोई की क्या थी इच्छा

जौनपुर: आर्केस्ट्रा बंद कराना आयोजकों को पड़ गया भारी, दबंगों ने घर में घुसकर जमकर कहर, एक की मौत