सार

यूपी विधानसभा चुनाव में मिली  हार के बाद से ही समाजवादी पार्टी में घमासान जारी है. पार्टी नेताओं के साथ गठबंधन के साथी भी नाराज चल रहे हैं. इसी क्रम में महान दल के अध्यक्ष केशव देव मौर्य ने अखिलेश यादव पर गंभीर आरोप लगाये है।

आगरा: यूपी में के चुनाव आते ही पारा चढ़ने लगता है। सपा की बात करें तो पीर्टी में अंतर कलह खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। पहले चाचा शिवपाल और महान दल के अध्यक्ष केशव देव मौर्य भी अखिलेश यादव से नाराज़ चल रहे है। केशव देव मौर्य ने कहा कि अखिलेश यादव चाटुकारों से घिरे हैं। अब उन्हें मेरी जरुरत नहीं है। लिहाजा वह गठबंधन तोड़ रहे हैं।

जानिए क्या कहा केशव देव मौर्य
केशव देव मौर्य ने सपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि "सपा को अब मेरी जरुरत नहीं है। इसलिए मैं गठबंधन से अलग हो रहा हूं। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव चाटुकारों से घिरे हैं, उन्हे जमीनी कार्यकर्ता की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने कहा कि जो दबाव बना रहे हैं, उन्हें अखिलेश राज्यसभा या विधान परिषद पहुंचा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मेरी सिर्फ उपेक्षा की गई है। अखिलेश यादव मुझसे बात भी नहीं करते। इतना ही नहीं केशव देव मौर्य ने यह आरोप लगाया कि अखिलेश यादव से मिलवाने के लिए उनके सुरक्षाकर्मी पैसा लेते हैं।"

केशव देव मौर्य ने लगाये गंभीर आरोप
केशव देव मौर्य ने कहा कि "कई बार समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मुझसे शिकायत की है और उन्होंने कहा कि सुरक्षाकर्मी उन्हें अखिलेश यादव से मिलवाने के लिए पैसे लेते हैं। अगर पैसे नहीं दिए तो मिलने नहीं देते और अगर पैसे दे दिए तो मिलवाते हैं।"

एमएलसी चुनाव के लिए बीजेपी ने जारी की 9 प्रत्याशियों की सूची, इनके नाम हुए फाइनल

कानपुर हिंसा: उपद्रवियों की 100 से ज्यादा अवैध इमारतें चिन्हित, बुलडोजर चलाने की तैयारी

कानपुर हिंसा: सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट मामले में बीजेपी नेता गिरफ्तार, 9 लोगों पर केस दर्ज