सार

यूपी के जिले आगरा में पूनम हत्याकांड में एक और खुलासा हत्यारे भाई ने किया है। पुलिस ने आरोपी भाई को गिरफ्तार कर लिया है और उसने पुलिस को बताया कि दुकान में ताला डालने का विरोध किया तो बहन ने मुंह पर थूक दिया था। इस वजह से गुस्से में आकर गोलियां चला दी। 

आगरा: उत्तर प्रदेश की ताजनगरी आगरा के थाना शाहगंज के जोगीपाड़ा में संपत्ति के विवाद में सगी बहन पर भाई ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी। जिसकी वजह से उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। बहन पूनम चौधरी और भाभी नीलू चौधरी पर हमला करने का आरोपी निक्कू उर्फ ललित चौधरी पुलिस के हत्थे चढ़ गया। उसके पास से पुलिस को अवैध असलहा भी बरामद किया है, जिससे आरोपी ने गोलियां चलाई थी। पुलिस द्वारा पूछताछ पर आरोपी भाई ने बताया कि भाभी व बहन ने दुकान पर ताला डाल दिया था और इसका विरोध किया तो बहन ने अभद्रता की। इतना ही नहीं उसने मुंह पर थूक दिया तो गुस्सा आ गया। गुस्से में आकर बहन की हत्या कर दी। भाभी को भी मारने के लिए निशाना बनाया पर वह बच गई। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।

भाभी व बहन संपत्ति में चाहती थी अपना हक
दरअसल शनिवार को शहर के जोगीपाड़ा निवासी पूनम (27) की घर में गोलियां मारकर हत्या हुई थी। इस दौरान उसकी भाभी नीलू भी घायल हुई थीं क्योंकि उनके बाजू को छूकर गोली निकल गई थी। इस वारदात के बाद आरोपी निक्कू घटनास्थल से भाग निकला था। भाभी नीलू की तहरीर पर हत्या और हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया गया। उसने पुलिस को बताया कि निक्कू ने ससुर की संपत्ति पर कब्जा कर लिया है और वह अपने हिस्से का हक मांगने के लिए आई थी। इसी वजह से दुकान पर ताला डाल रही थी। मृतक पूनम भी अपना हक चाहती थी लेकिन निक्कू नहीं दे रहा था। इसी वजह से दोनों के बीच पहले भी विवाद हो चुका था। दुकान पर ताला डालने पर पिस्टल से ताबड़तोड़ फायरिंग की और उसने पूनम की हत्या कर दी। वह खुद जान बचाने के लिए घर से भाग गईं।

बहन पैसों की खूब करती थी बर्बादी
इस मामले को लेकर एसपी सिटी विकास कुमार का कहना है कि आरोपी निक्कू चौधरी ने पूछताछ में बताया कि वह चार भाई बहन थे। उसके सबसे बड़े भाई रूपेश की मौत हो गई थी और उनकी पत्नी नीलू बच्चे के साथ बुलंदशहर में अपने मायके में रह रही हैं। वह कई बार मिलने के लिए आगरा आती हैं। बहन पूनम भी साथ रहती थी पर उससे आए दिन विवाद होता था। वह अभद्रता तो करती ही थी और शादी भी नहीं कर रही थी। उसको कई बार शादी के लिए कहा पर वह नहीं मानी और पैसों की बर्बादी करती थी। इस वारदात से पहले नीलू भी आ गई और दोनों में क्या बात हुई जो भाभी घर से बाहर निकली। वह ताले खरीदकर लाई और दुकानों पर ताले डाल दिए। भाभी के बोलने से पहले ही पूनम उल्टा-सीधा बोलने लगी। उसको समझाने का प्रयास किया पर उसने मेरे ऊपर थूक दिया और इसी वजह से गुस्सा आ गया। 

आरोपी भाई पर दर्ज है पांच मुकदमे
घर से पिस्टल लेकर उस पर गोलियां चला दी और नीलू को भी गोली लग गई। इस कहानी पर घटनाक्रम का खुलासा पुलिस ने किया जबकि हत्याकांड के पीछे संपत्ति का विवाद बताया गया है। पुलिस का दावा है कि निक्कू ने हत्या के बाद उस पिस्टल को घर में छिपा दिया था। उसको घर ले जाकर पिस्टल बरामद की। इतना ही नहीं हत्यारे को जब पुलिस घर लेकर पहुंची तो उसने उसी पिस्टल से हमला कर दिया। पुलिस बाल-बाल बच गई और इस वजह से उसके खिलाफ एक और मुकदमा पुलिस मुठभेड का लिख गया है। हत्यारोपी का कहना था कि चाचा के समय से पिस्टल रखी हुई है। एक मुकदमा अवैध पिस्टल के मामले में लिखा गया और आरोपी पर कुछ पांच मुकदमे दर्ज हैं।

शिवपाल की सुरक्षा कम करने पर डिप्टी CM केशव मौर्य ने अखिलेश पर साधा निशाना, कहा- चाचा को भतीजे से ही था खतरा