सार
शहर में बीते शुक्रवार को भड़की हिंसा के बाद से आज प्रशासन की हाई अलर्ट पर है। कानपुर समेत राज्य के अन्य शहरों में भी हाई अलर्ट है। चप्पे-चप्पे की निगरानी हो रही है। पूरा शहर छावनी में तब्दील हो गया है। कानपुर में हिंसा के बाद पुलिस आज करीब 150 गलियों पर पैनी नजर बनाए रखेगी।
कानपुर: उत्तर प्रदेश के जिले कानपुर में बीते शुक्रवार यानी तीन जून को भड़की हिंसा के बाद आज जुमे की नमाज को ध्यान में रखते हुए पुलिस प्रशासन ने शहर में हाई अलर्ट पर है। जगह-जगह पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। इतना ही नहीं कानपुर में भड़की हिंसा के बाद से राज्य के अन्य शहर वाराणसी, उन्नाव सहित कई जगहों पर हाई अलर्ट है। पुलिस ने पूरा प्लान बनाकर सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पूरी तैयारी कर ली है। भड़की हिंसा के बाद आज सीसीटीवी कैमरों समेत ड्रोन से निगरानी रखी जाएगी। 3 कम्पनी आरएएफ, 17 कम्पनी पीएसी समेत जिले भर की पुलिस तैनात की गई है। इतना ही नहीं उस इलाके में पुलिस छतों पर भी रहकर नजर बनाए रखेगी। इसके अलावा एलआईयु, इंटेलेन्स समेत अन्य खुफिया एजेंसी भी पल-पल की अपडेट रखेंगीं।
धारा 144 को शहर में गया बढ़ाया
शुक्रवार यानी आज होने वाली नमाज को लेकर कानपुर कमिश्नरेट पुलिस ने 125 संवेदनशील बिंदु चिन्हित किए हैं। हर एक इलाके से संबंधित एसीपी पल-पल की अपडेट लेते रहेंगे। शहर की करीब 150 गलियों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। वहीं पुलिस कमिश्नर, ज्वाइंट सीपी मुख्यालय, ज्वाइंट सीपी लॉ एन्ड आर्डर अलग-अलग क्षेत्रों से लगातार हालात का जायजा लेते रहेंगे। वहीं दूसरी ओर पुलिस कमिश्नर ने जुमे की नमाज को देखते हुए शहर में धारा 144 को बढ़ा दिया है। जिसकी वजह से लोगों को समूह में इकट्ठा होने की इजाजत नहीं होगी।
शहर के काजी ने लोगों से की अपील
जुमे की नमाज से पहले गुरुवार को एक बार फिर अफवाह फैली जिससे माहौल को बिगाड़ा जा सके। हिंसा फैलाने वालों ने अफवाह फैलाई की जेल में बंद दो उपद्रवियों की पिटाई की वजह से मौत हो गई है। इसके बाद से पुलिस हाई अलर्ट पर आ गई और अफवाहों का खंडन किया। जिसके बाद शहर काजी कुद्दूस ने भी अपील की है कि लोग अफवाहों पर ध्यान न दें और नमाज पढ़कर सभी सीधे अपने-अपने घर जाएं। उन्होंने कहा कि किसी की भी मौत नहीं हुई है। उन्होंने खुद पुलिस कमिश्नर से इस पर बात की है। आगे कहते है कि कुछ लोग शहर का अमन चैन बिगड़ना चाहते हैं और हम सबको इसी से इससे बचना है। इसके साथ ही उन्होंने नमाजियों से अपील की कि जुमे की नमाज के बाद सभी अपने-अपने घर जाएं। किसी भी तरह के बंद की अपील नहीं की है।
अंजुमन इंतजामिया मस्जिद कमेटी ने की अपील
वहीं वाराणसी में जुमे की नमाज से पहले अंजुमन इंतजामिया मस्जिद कमेटी ने अपील की है कि सोशल मीडिया पर गलत खबरों को सच न माने। शहर में अमन-चैन बनाए रखे। जमीयत उलमा की तरफ से की गई भड़काऊ अपील की निंदा भी की है। उस अपील को बेबुनियाद और माहौल बिगाड़ने वाला बताया गया है। वहीं उन्नाव में भी पुलिस प्रशासन हाई अलर्ट पर है। जुमे की नमाज को ध्यान में रखते हुए पुलिस फोर्स लगाई गई है। उन्नाव जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों की मस्जिदों के बाहर भारी पुलिस बल तैनात है। स्थानीय पुलिस के अलावा पीएसी भी तैनात रहेगी। इसके अलावा डीएम, एसपी का भी नमाज के दौरान मस्जिदों का दौरा कर सकते हैं। इसके लिए सिटी मजिस्ट्रेट समेत क्षेत्र के समस्त क्षेत्राधिकारी, कोतवाली पुलिस के अलावा थानों का फोर्स चप्पे-चप्पे पर तैनात किया गया है, जिससे कोई अप्रिय घटना ना हो पाए।